सरेआम फायरिंग मामले में पुलिस ने शुरू की जांच
रुद्रपुर। गतरात्रि काशीपुर बाईपास मार्ग पर सिटी क्लब के समीप पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच हुई सरेआम फायरिंग के मामले में पुलिस ने गहरी छानबीन शुरू कर दी है। बताया जाता है कि एक पक्ष द्वारा देर रात्रि पुलिस को तहरीर सौंप दी गयी है। वहीं घटना में घायल एक युवक की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस को एक पक्ष द्वारा दी गयी तहरीर में कहा गया है कि गतरात्रि मल्सी निवासी गुरतेज सिंह ने फोन पर बताया कि उसे गोली लग गयी है और वह काशीपुर मार्ग स्थित एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए आया हुआ है। सूचना मिलने पर वह तुरन्त चिकित्सालय पहुंचा जहां गुरतेज ने बताया कि वह मनप्रीत के दोस्त पहाड़गंज निवासी बंटी व रम्पुरा निवासी अनिल कोली के साथ कार में बैठकर बाजार आया था। जब वह सिटी क्लब के पास पहुंचा तभी पीछे से अचानक कार आकर रूकी जिसमें सवार आकाश यादव व प्रवीण यादव निवासी कीरतपुर ने अनिल कोली से पुरानी रंजिश के चलते ताबड़तोडै फायरिंग शुरू कर दी जिससे उसे गोली लग गयी। गुरतेज का आरोप था कि इनके साथ पीछे कार में सवार वार्ड 13 का पार्षद प्रकाश धामी, किच्छा निवासी आमीर भी था। उसका कहना था कि हमलावरों की बंटी व अनिल से पुरानी दुश्मनी थी। हमलावर बंटी को अपने साथ ले गये। पुलिस नेे तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पहाड़गंज निवासी योगेश चंद उर्फ बंटी पुत्र गोविंद गत दिनों ही हत्या के एक मामले में दो वर्ष बाद जमानत पर रिहा होकर आया है। गतरात्रि लक्की व अनिल कोली कार में सवार होकर काशीपुर बाईपास की ओर जा रहे थे। तभी दूसरे गुट के लोग भी अपने वाहनसे आ पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गयी जिससे आसपास जा रहे लोगों में दहशत फैल गयी और वह जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। घटना के दौरान बंटी के पेट में गोली लगी वहीं गुरतेज भी गोली लगने से घायल हो गया। वहीं दूसरे पक्ष के आकाश यादव पुत्र अनिल यादव के हाथ में गोली लगी जबकि कीरतपुर निवासी प्रवीण यादव पुत्र लालचंद की पीठ से गोली छूकर निकल गयी। जिला चिकित्सालय में सभी घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया जहां योगेश की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही तमाम पुलिसकर्मी मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने घटना में प्रयुक्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पूरी छानबीन की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।ा घटना के कई आरोपियों पर पूर्व में संगीन आरोप दर्ज हैं। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से रपट दर्ज नहीं करायी गयी थी।