गोविंद कुंजवाल की तबियत स्थिर,हल्द्वानी से गुड़गांव रेफर, कुशलक्षेम पूछने पहुंचे हरदा
अल्मोड़ा। पूर्व विस अध्यक्ष एवं जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल की तबियत फिलहाल स्थित बतायी जा रही है। आज दोपहर बाद उनकी तबियत में सुधर नहीं होने पर उन्हें गुड़गांव स्थित मदांता अस्पताल के लिये रेफर ििकया गया। जिला प्रशासन एवं समर्थकों के साथ श्री कंजवाल को एबंबुलेंस से पंतनगर एयरपोर्ट पहंचाया गया। जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली के गुड़गांव स्थित मदांता अस्पताल के लिये रवाना कर दिया गया है। गौर हो कि गत दिवस पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल को एक बार फिर हार्ट अटैक पड़ गया। वह धौलादेवी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अचानक हृदयाघात से बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें अल्मोड़ा के बेस अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मण ने श्री कुंजवाल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया। वहीं देर रात श्री कुंजवाल को हल्द्वानी के बृजलाल अस्पताल में कराया गया । साथ ही दिल्ली के मैक्स अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट को भी अस्पताल बुला लिया गया। गौर हो कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल की 2003 में हृदय संबंधी दिक्कतों के चलते वर्ष 2003 में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी। उनकी बीमारी का पता चलने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उक्त अस्पताल पहुंच गये थे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की कुशलक्षेम पूछने नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृद्येश,पूर्व विधायक मनोज तिवारी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, लमगड़ा ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सिंह सतवाल सहित अनेक गणमान्य नेता एवं अधिकारी पहुंचे।