जिलापूर्ति अधिकारी का फूंका पुतला

0

रुद्रपुर,22 दिसम्बर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा आज सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता के विरूद्ध दर्ज कराये गये झूठे मुकदमे के खिलाफ डीडी चौक पर प्रदर्शन कर जिला पूर्ति अधिकारी के पुतले को आग के हवाले किया। उन्होंने कहा कि जनपद में पिछले चार वर्षों से हो रहे कैरोसिन ऑयल घोटाले के खुलासे से क्षुब्ध होकर डीएसओ ने पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से झूठे आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि गत 24अगस्त के दौरान पूर्ति निरीक्षक एसडीएम व सुरक्षाकर्मियों के साथ राशन डिपो का निरीक्षण करने गयी थीं। यदि वहां मारपीट की कोई घटना होती तो उसी समय रपट दर्ज करायी जा सकती थी। उन्होंने कहा कि गरीब उपभोक्ताओं को राशन से मिलने वाले कैरोसिन ऑयल घोटाले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और दोषी को सजा भी मिले। घोटाले की आवाज उठाने वाले का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पुतला फूंकने वालों में नगर अध्यक्ष अमित सिंह, दीपेश गंगवार, राधे राजा, सरन सक्सेना, लालू, जितेंद्र, नितिन, धीरज, अजय, सोमपाल, विमल, कमल, जोगेंद्र, विजय, भूपराम, सुनील, हरदेव सिंह आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.