सस्ता गल्ला विक्रेता के खिलाफ रपट दर्ज

0

रुद्रपुर,21 दिसम्बर। पूर्ति निरीक्षक अनीता तिवारी द्वारा मोहल्ला खेड़ा के सस्ता गल्ला विक्रेता मुकेश कुमार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने व गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए रपट दर्ज करायी है। दर्ज रपट में कहा गया है कि मोहल्ला खेड़ा के कई लोगों द्वारा राशन संबंधी शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी द्वारा गत 24अगस्त को मुकेश के सस्ता गल्ला डिपो का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां पर कोई राशन कार्डधारक खाद्यान्न लेने के लिए मौजूद नहीं था जबकि मुकेश के साथ एक अन्य युवक अभिलेखों में कुछ लिखता पाया गया। जब मुकेश से उस युवक के संबंध में पूछा तो उसने राशनकार्ड धारक बताया। अनीता का कहना है कि जब उपजिलाधिकारी द्वारा युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम विजय बाजपेयी बताया। जब टीम द्वारा डिपो में मौजूद अभिलेखों की जांच का कार्य शुरू किया तो मुकेश व उसके परिजनों ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए गाली गलौच की और टीम के सदस्यों के साथ मारपीट करने की कोशिश की। दर्ज रपट में अनीता ने कहा कि 27अगस्त को वह विभाग के पूर्ति लिपिक चन्द्रशेखर कांडपाल, अनुसेवक मुन्नालाल व एसडीएम कार्यालय के दो होमगार्डों के साथ मुकेश के डिपो पहुंचीं और 47 राशनकार्ड धारकों से घर घर जाकर डिपो से दिये जाने वाले खाद्यान्न के संदर्भ में जानकारी लेने का कार्य शुरू किया तो मुकेश द्वारा अपने मोबाइल से वीडियो बनायी जाने लगी। मुकेश को स्पष्टीकरण के लिए कई बार कार्यालय बुलाया गया लेकिन हर बार उसके द्वारा किन्हीं न किन्हीं कारणों से आफिस न आने की बात कही गयी साथ ही उसके परिजनों ने भी मुकेश की मौजूदगी की सही जानकारी नहीं दी। अनीता की तहरीर पर पुलिस ने मुकेश के खिलाफ धारा 323, 332 व 504 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि डिपोधारक मुकेश द्वारा बीते दिनों मिट्टी तेल वितरण में की जा रही धांधली का मामला उठाया था जिसके पश्चात विभाग द्वारा उसके डिपो को निरस्त कर राशनकार्ड धारकों को अन्य डिपो से सम्बद्ध कर दिया थ्ज्ञा। विगत दिवस मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कलेक्ट्रेट आगमन के दौरान भी मुकेश ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर मिट्टी तेल वितरण में हुई धाधली की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.