प्रिकॉल फैक्ट्री में डकैती डालने आये तीन बदमाश दबोचे
रुद्रपुर,21 दिसम्बर। विगत रात्रि सिडकुल में सेक्टर 11 स्थित प्रिकॉल फैक्ट्री में डकैती डालने आये आधा दर्जन बदमाशों में तीन बदमाशों को गतरात्रि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हथियारों समेत दबोच लिया। जबकि उनके चार अन्य फरार साथियों की तलाश तेजी से शुरू कर दी है। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि गत 18दिसम्बर की रात्रि सिडकुल सेक्टर 11 स्थित प्रिकॉल फैक्ट्री में करीब आधा दर्जन हथियारबंद डकैत दीवार फांदकर फैक्ट्री में जा घुसे जहां उन्होंने तैनात तीन सुरक्षाकर्मियों प्रकाश ऐठानी, मनोज कुमार व नेत्र सिंह को तमंचे की नोंक पर बंधक बना लिया और उन्हें कमरे में ले जाकर उनसे स्टोर रूम व मेनगेट की चाबी मांगी। इसी दौरान अन्य लोगों के आ जाने से डकैत धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। सुरक्षाकर्मी खडक सिंह कार्की की ओर से घटना की रपट दर्ज करायी गयी थी। उन्होंने बताया कि गतरात्रि पंतनगर थानाध्यक्ष संजय पाठक, सिडकुल चौकी प्रभारी केजी मठपाल, एसआई बीएल आगरी, महेंद्र डंगवाल, किशोर फर्त्याल, चन्द्रशेखर जोशी, संतोष सिंह, दिलीप फर्त्याल, मनोज जोशी व हरी सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने रिद्धिसिद्धि फैक्ट्री के समीप मोर्चाबंदी की। कुछ देर पश्चात कार संख्या यूके-06/एआर 3572 में सवार कुछ लोग आते दिखायी दिये। पुलिस टीम को देखकर जब उन्होंने भागने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों ने पीछा कर तीन बदमाशों को मौके पर दबोच लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता राजू पुत्र गेंदनलाल मूल निवासी ग्राम अजीतपुर थाना सदर सिविल लाइन रामपुर हाल निवासी अशोक विहार ट्रांजिट कैंप, मोहित मिश्रा पुत्र मुनीष, हाल निवासी शिमला बहादुर ट्रांजिट कैंप मूल निवासी बमनपुरा चतौरा थाना आलापुर दातागंज बदायूं व राहुल गुप्ता पुत्र राजेश निवासी शिमला बहादुर मूल निवासी ग्राम धनीपुर मंडी काउल गांधीनगर अलीगढ़ बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से 12 बोर व 32बोर का एक-एक तमंचा व चार जिंदा कारतूस सहित अन्य कई हथियार बरामद हुए। कड़ी पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह प्रिकॉल फैक्ट्री में लूट के इरादे से आये थे जहां उन्हें पता चला कि जिस गाड़ी में माल जाना है वह हरिद्वार जा चुकी है। कड़ी पूछताछ के दौरान पकड़े गये डकैतों ने अपने फरार अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताये जिनमें ट्रांजिट कैंप निवासी रामवीर पुत्र छोटेलाल, नारायण कालोनी निवासी सन्नी जौहरी, मोहल्ला खेड़ा निवासी बतिस्टा व नारायण कालोनी निवासी जीतू शर्मा शामिल हैं। पुलिस ने तीनों डकैतों को गिरफ्रतार कर उनके फरार साथियों की खोजबीन शुरू कर दी है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रूपए इनाम देने की घोषणा की। इस दौरान एएसपी स्वतंत्र कुमार सहित खुलासा करने वाली टीम के समस्त सदस्य मौजूद थे।