जामुन व गुलाब जामुन में अंतर तलाशना हुआ मुश्किल

60 रुपये पाव से लेकर 240 रुपये किलो तक बेचे जा रहे हैं जामुन

0

हल्द्वानी। भले ही किसानों को उनकी उपज का पर्याप्त मूल्य नहीं मिल पा रहा है, लेकिन बिचौलिए दुकानदार ग्राहकों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हल्द्वानी में आजकल आम जनता को जामुन व गुलाब जामुन में अंतर ढूंढना बेहद कठिन हो गया है। क्योंकि कई स्थानों पर जहां जामुन 60 रुपये पाव यानि 240 रुपये किलो मिल रहे हैं। तो वहीं कई स्थानों पर तो गुलाब जामुन 200 से 250 रुपये किलो मिल जा रहा है। जिससे आदमी अब जामुन के स्थान पर गुलाब जामुन खाना ही बेहतर समझ रहा है। यूं तो डाक्टरों द्वारा शुगर या मधुमेह के रोगियों को जामुन का सेवन फायदेमंद बताया गया है। तब से जामुन विक्रेताओं को भी यह पता चला गया है कि जामुन शुगर के रोगियों को फायदेमंद होते हैं, तब से उन्होंने जामुन के दामों को बढ़ -चढ़ाकर न सिर्फ बेचना शुरू किया है। बल्कि अब तो जामुन विक्रेता ग्राहकों को लूटने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कारण वह कई बार जामुन को गुलाब जामुन से भी महंगा बेचने में अव्वल रह रहे हैं। हालांकि उनकी इस महंगाई का फायदा जामुन के पेड़ लगाने वाले किसानों को नहीं हो रहा है। क्योंकि जामुन का पेड़ लगाने वाले किसानों से औने-पौने दामों में यह व्यापारी जामुन खरीद कर बेच रहे हैं। जिससे अब हल्द्वानी के लोगों के लिए जामुन व गुलाब जामुन में अंतर तलाशना मुश्किल हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.