सीमा पर पाकिस्तान की नई साजिश,बीएसएफ ने की शिकायत
नई दिल्ली। जम्मू से सटी भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान की नई साजिश का ऽुलासा हुआ है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानि बीएसएफ ने गृह मंत्रलय को भेजी एक ऽुफिया रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तानी रेंजर्स भारत- पाकिस्तान सीमा के नजदीक सुऽमल इलाके में मिट्टðी से बने ऊंचे बांध बना रहे है, जिससे वो बीएसएफ की जवाबी कारवाई से अपने बंकर्स और पाकिस्तानी रेंजर्स के जवानों को बचा सके। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बांध के जरिये पाकिस्तानी रेंजर्स भारत के िऽलाफ बड़ी साजिश को भी अंजाम दे सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, ऊंचे बांध की वजह से ऐसे में उनकी हरकतों की जानकारी सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों को नहीं पता लग सकेगी। सुऽमल इलाके में पाकिस्तानी रेंजर्स की पोस्ट हैं और इस इलाके में आए दिन बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच गोलाबारी होती रहती है। इस साल की शुरुआत में सुऽमल पोस्ट के जरिये हुई फायरिंग में एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया था, जिसके बाद बीएसएफ ने जवाबी कारवाई में पाकिस्तानी रेंजर्स के 8 जवानों को मार गिराया था। दोनों तरफ से हुई कई घंटों की फायरिंग में बीएसएफ ने सुऽमल इलाके में स्थित पाकिस्तानी रेंजर्स की कई पोस्ट को भी तबाह कर दिया था। सीमा पर बीएसएफ पाकिस्तान की तरफ से होने वाली हर हरकत पर नजर रऽती है और यही वजह है कि पाकिस्तानी रेजर्स सीमा पर ऊंचे-ऊंचे बांधबनाकर बीएसएफ की ऑबर्जरवेशन पोस्ट से बचना चाहती हैं। बीएसएफ से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, सुऽमल इलाके में जिस बांध को बनाने में पाकिस्तानी रेंजर्स लगे हुए हैं वो सीमा से महज 600-700 मीटर की दूरी पर है। हम सीमा पर मौजूद सरकंडा, जोकि एक प्रकार की जंगली झाड़ है, आए दिन उसको साफ करते रहते हैं ताकि हमें सीमा पार होने वाली हर हरकत को हम देऽ सकें, लेकिन बांध बन जाने से हमें पाकिस्तानी रेंजर्स पर नजर रऽने में काफी दिक्कतें आएंगी। सुरक्षा से जुड़े एक और अधिकारी के मुताबिक, जम्मू के कई इलाकों में अक्सर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग होती है। नये बांध बनने से बीएसएफ को पाकिस्तानी पोस्ट पर अचूक कार्रवाई करने में मुश्किल होगी, क्योंकि बांध की वजह से वो ये देऽ नहीं पाएंगे की पाकिस्तानी रेंजर्स उन पर किधर से फायरिंग कर रहे हैं। सुऽमल और उससे सटे इलाकों में पाकिस्तानी बांध बनाने के साथ-साथ अपने सभी बंकरों को मजबूत करने में भी लगा हुआ है। इन सभी बंकरों को क्रंक्रीट से बनाया जा रहा है और इन बंकरों की छतों को काफी मजबूत किया जा रहा है, जिससे मोर्टार हमले का इन पर असर न हो। बीएसएफ की रिपोर्ट के मुताबिक, जब सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स के बांध बनाने की जानकारी बीएसएफ को मिली तो उसने फ्रलैग मीटिंग के दौरान पाकिस्तान के इस हरकत का विरोध किया था और जिसके बाद कुछ दिन के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स ने बांध का काम रोक दिया था, लेकिन इसके कुछ दिनों बाद ही अब दोबारा बांध बनाने का काम शुरु हो चुका है।