यातायात का नियम तोड़ा तो रोकेगी पुलिसः एसएसपी
सितारगंज। सड़क पर चलते समय अगर यातायात नियमों का पालन नही होगा तो पुलिस टू व्हीलर, फॉर व्हीलर व मालवाहक वाहनों को जरूर रोकेगी। यातायात संवाद गोष्ठी में एसएसपी केके वीके ने बस, ट्रक, टैम्पो, टुकटुक चालकों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा के लिए ही पुलिस बाइक पर हेलमेट, बड़े वाहनों में सीट बेल्ट आदि नियमों की नियमित चेकिंग कर अभियान चला रही है। यातायात जागरूकता अभियान के लिए महाराजा अग्रेसन ट्रस्ट में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें विधायक सौरभ बहुगुणा, पालिकाध्यक्ष हरीश दूबे, चेयरमैन सुंक्रांत ब्रहम के साथ ही यातायात व्यवस्था से जुड़े विभिन्न वाहनों के चालक, परिचालक, छात्र आदि मौजूद थे। पुलिस ने शहर की भौगोलिक स्थति पर आधारितशार्ट मूवी भी तैयार की थी। इस मूवी में शहर के मार्गाे पर संभावित एक्सीडेंटल जोन, उनके उपाए भी दर्शाए गए है। एसएसपी केके वीके ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने, हेलमेट का प्रयोग न करने, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले चालकों के विरूद्ध जुर्माने की राशि दोगुना कर दी गई है। इसके साथ ही मौजूद लोगों ने एसएसपी से संवाद किया। जिसमें महाराणा प्रताप चौक, बिज्टी बाइपास पर कट ऽोलने, सीनियर सिटीजन का सम्मान करने आदि पर विचार विमर्श किया। विधायक सौरभ बहुगुणा, पालिकाध्यक्ष हरीश दूबे ने क्षेत्र की जनता से यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। एसएसपी ने कहा कि जल्द ही यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सिटी पेट्रोल यूनिट, ट्रफिक पुलिस कीशहर में व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने तेज ध्वनि वाली बाइकों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कोतवाल को दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद एसएसपी कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली। इस मौके पर एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय, सीओ हिमांशु शाह, एसएसआइ एमएम जोशी, अमित शर्मा, बबीता गोस्वामी, महेश मित्तल, शिवकुमार मित्तल, रोशनलाल अग्रवाल, विजय सलूजा, आमिल मलिक, रवि रस्तोगी, पंकज रावत, अकरम बेग, भीमसेन गर्ग, फरजंद अली, लक्ऽा सिंह, हसनैन मलिक, राजीव गुप्ता आदि मौजूद थे।