मेट्रोपोलिस में भूमाफियाओं पर नकेल कसने को सीएम से गुहार

0

रुद्रपुर। रुद्रपुर-हल्द्वानी हाईवे पर बसी नगर की पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस सिटी में गठित मेट्रोपोलिस जन कल्याण समिति के अध्यक्ष पंडित अश्विनी बिहारी वाजपेई एवं उपाध्यक्ष राजीव चावला ने कॉलोनी की निर्माण कंपनी सुपरटेक और सिडकुल के अधिकारियों द्वारा आपसी सांठगांठ करके कॉलानी की करोड़ों रुपये की भूमि हड़पने की शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री से कॉलोनी की भूमि को बचाने की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री को दिए शिकायती पत्र में अश्वनी व राजीव चावला ने आरोप लगाया है कि कॉलोनी के अंदर बिल्डर के माध्यम से भूमाफियाओं द्वारा गुपचुप तरीके से करोड़ों की भूमि को ऽुर्दबुर्द किया जा रहा है। यहां तक कि भूमि को ठिकाने के लिए गुपचुप तरीके से मूल नक्शा भी बदलवा दिया गया है। आरोप लगाया कि शहर के कुछ भूमाफिया द्वारा मेट्रोपोलिस रेजिडेंशियल कॉलोनी की बेशकीमती भूमि को ऽुर्दबुर्द किए जाने की करतूत में सुपरटेक के आला अधिकारी भी पूरी तरह शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पूरे मामले को देहरादून में मुख्यमंत्री के समक्ष विस्तार से रऽा जाएगा तथा इसकी जांच कराने की गुहार लगाई जाएगी। कहा कि मेट्रोपोलिस जन कल्याण समिति द्वारा कॉलोनी की भूमि को किसी हाल भूमाफियाओं के हवाले नहीं होने दिया जाएगा और कॉलोनीवासियों के हितों को ध्यान में रऽते हुए भूमाफियाओं को तीव्र विरोध करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिऽाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.