वोल्टास श्रमिकों का फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन
रुद्रपुर,19दिसम्बर। सिडकुल स्थित वोल्टास फैक्ट्री के तमाम श्रमिकों ने आज ठेकेदार द्वारा जबरन वाईएसएफ योजना के तहत कार्य करने को बाध्य करने के विरूद्ध फैक्ट्री गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। रोषित श्रमिकों का आरोप था कि वह पिछले करीब 11 वर्षों से फैक्ट्री में काम कर रहे हैं और अब ठेकेदार द्वोरा उन पर वाईएसएफ योजना के तहत काम करने को बाध्य किया जा रहा है। श्रमिकों का कहना था कि इस योजना में पीएफ योजना का लाभ नहीं मिलता और यह योजना सरकार द्वारेा नए बेरोजगार युवाओं के लिए लागू की गयी है न कि पूर्व में कार्य कर रहे श्रमिकों के लिए। श्रमिकों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा योजना के तहत काम न करने वाले श्रमिकों गोपाल राम, मिथुन सरकार, किशन चंद, परिमल, देवीनंदन, चंद्रशेखर, शिवम, राजेश, योगराज, अजय, श्याम, शंकर, संजीव, हरबंस, विपिन, संजू, कार्तिक, विनोद, रंजीत, अमल, भूपेंद्र प्रकाश सहित तमाम श्रमिकों को फैक्ट्री से निकाल दिया गया जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन पर भीा श्रमिक हित में सहयोग न करने का आरोप लगाया। समाचार लिखे जाने तक श्रमिक फैक्ट्रीे गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे।