चार और अनशनकारियों को पुलिस ने जबरन उठाया

0

रुद्रपुर,19दिसम्बर। गांधीपार्क में विभिन्न मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे सिडकुल स्थित मिंडा फैक्ट्री के चार और श्रमिकों को पुलिस ने जबरन उठाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जिनमें हिमानी बिष्ट, नंदन सिंह मेहता, शेखर चंद व पंकज सिंह शामिल हैं। जिला चिकित्सालय में भर्ती होने के बाद भी उन्होंने अपना अनशन जारी रखा है। गौरतलब है कि मिंडा श्रमिकों द्वारा पिछले कई दिनों से आमरण अनशन किया जा रहा है। पुलिस द्वारा पूर्व में आठ अनशनकारी श्रमिकों को जबरन उठाकर जिला चिकित्सालय भर्ती कराया जा चुका है। अब चार और अनशनकारियों को गतरात्रि जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। चिकित्सालय में भर्ती सभी 12 श्रमिक निरन्तर अनशन पर डटे हुए हैं और उनका स्वास्थ्य भी दिनोंदिन गिरता जा रहा है। वहीं जिला चिकित्सालय में चार अनशनकारियों को भर्ती करने के पश्चात चार अन्य श्रमिकों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया जिनमें कमल किशोर, सीमित सिंह, मनीष कुमार व कैलाश नेगी शामिल हैं। श्रमिकों द्वारा पिछले 17 दिनों से निरन्तर आमरण अनशन किया जा रहा है वहीं गत 88दिनों से धरना प्रदर्शन भी जारी है। इस दौरान फैक्ट्री प्रबंधन की जनप्रतिनिधियों व श्रमिक नेताओं से वार्ताओं के कई दौर भी हुए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया। आंदोलित श्रमिकों का आरोप है कि उनके आंदोलन को तोड़ने की कोशिश जा रही है। जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं होगा वह आमरण अनशन जारी रखेंगे चाहे इसके लिए प्राणों की कुर्बानी ही क्यों न देनी पड़े। इस दौरान तारा सिंह, सूरज बोरा, गजेंद्र सिंह, चंद्रशेखर, धीरेंद्र सिंह, लाल सिंह, दीपेश कफल्टिया,मनोज, पंकज, गरिमा,पूनम शर्मा,रश्मि,पूजा, कविता, राधा, मनीषा, कलावती आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.