घायल श्रमिक को मुआवजा व नौकरी देने से मुकरा प्रबंधन
रुद्रपुर,19दिसम्बर। सिडकुल स्थित फैक्ट्री में जबरन मोल्डिंग मशीन पर कार्य कराये जाने के दौरान श्रमिक का हाथ कट गया।अब फैक्ट्री प्रबंधन वादे के विपरीत उसे स्थायी नौकरी व मुआवजा देने से मुकर गया है। पीड़ित श्रमिक ने पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है। ट्रांजिट कैंप निवासी शिवम पुत्र राम सिंह यादव ने बताया कि वह मूलरूप से किलाचंदन नगर बरेली निवासी है और पिछले तीन वर्षों से सिडकुल स्थित वेगा आटो प्रा-लि- में सुपर शाइन कांट्रेक्टर के ठैकेदार हरिओम के अधीन हेल्पर का काम कर रहा था। उसने बताया कि गत 15 अक्टूबर की रात्रि जब वह ड्यूटी पर था तो शिफ्रट इंचार्ज ने उसे जबरन इंजेक्शन मांल्डिंग मशीन चलाने को कहा। जब उसने यह कहा कि उसे मशीन चलानी नहीं आतीे तो इंचार्ज ने उससे मारपीट की और जबरन मशीन पर बैठा दिया। श्रमिक का कहना है कि कार्य के दौरान वह जब बाथरूम गया तो इंचार्ज नेा मशीन की स्पीड और बढा दी। जब वह बाथरूम से लौटा तो मशीन की स्पीड बढ़ी देख उसने दोबारा मशीन चलाने से मना किया। तो इंचार्ज ने उसे कम्पनी से निकाल देने की धमकी देते हुए पुनः जबरन मशीन पर बैठा दिया। कार्य के दौरान उसका दाहिना हाथ मशीनकी चपेट में आकर पूरी तरह से कुचला गया और वह एक हाथ से पूरी तरह अपंग हो गया। शिवम का कहना है कि उसने ईएसआई में अपना उपचार कराया। फैक्ट्री अधिकारियों व ठेकेदार ने उसे स्थायी नौकरी व मुआवजा देने का भरोसा दिया लेकिन अब वह किये वादे से मुकर गये हैं। शिवम का कहना है कि वह कहीं दूसरी जगह काम करने की स्थिति में भी नहीं रहा है और न ही उसे कोई फैक्ट्री से ही मदद मिल रही है। शिवम ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी है।