सीएम के सामने भिड़े शुक्ला और गंगवार,मंत्रीजी ने कराया बमुश्किल शांत

0

रूद्रपुर। कलेक्ट्रेट परिसर के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आजसमीक्षा बैठक ले रहे थे। इस दौरान अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी कि जब एक मुद्दे पर किच्छा क्षेत्र के विधायक राजेश शुक्ला और जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार आपस में भिड़ गये। सीएम रावत के सामने ही दोनों में तीखी नोंकझोंक हो गयी।े जिस पर विधायक शुक्ला सभागार से बाहर जाने लगे तो उन्हें बमुश्किल शांत करा सभागार में वापस लाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम रावत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ले रहे थे जहां वह जनपद की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ले रहे थे। इसी दौरान विधायक राजेश शुक्ला ने जिला योजना में मिले बजट को लेकर सवाल खड़े कर दिये जिस पर जिला पंचायतअध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार भड़क गये। जिला योजना बजट को लेकर शुक्ला और गंगवार में सीएम रावत के सामने ही तीखी नोंकझोंक शुरू हो गयी।े उन्हें शांत कराने का प्रयास किया लेकिन नोकझोंक जारी रही जिससे तैश में आकर विधायक शुक्ला सभागार से बाहर जाने लगे तो वहां मौजूद नगर विकास मंत्री मदन कौशिक तत्काल खड़े हो गये और विधायक शुक्ला को मनाकर वापस सभागार में लाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.