समझौता वार्ता के बाद इंटरार्क श्रमिकों का आंदोलन समाप्त

0

रूद्रपुर,16दिसम्बर। सिडकुल की इंटार्क फैक्ट्री में लंबे चले श्रमिक आंदोलन के बाद आिऽरकार समझौता हो गया। सैंकड़ो श्रमिकों के 87 दिन के अनशन, 6 श्रमिकों के 15 दिनों लंबे आमरण अनशन के बाद विगत  3 दिनों से श्रमिकों के कंपनी परिसर के अंदर धरने पर डटे रहने से गंभीर होते जा रह हालातों के बीच विगत देर रात्रि समझौता वार्ता होनें के बाद कांग्रेस सेवादल महानगर अध्यक्ष सुशील गाबा, सिडकुल इंटरप्रिन्योर ऐसोशियेसन के संरक्षक अजय तिवारी व सिडकुल चौकी इंचार्ज केजी मठपाल व इंटार्क श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष दलजीत सिंह नें आमरण अनशनकारियों को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया। इसी के साथ श्रमिको नें भी कंपनी में चल रहे धरने को विराम दे दिया। देर रात्रि हुये समझौते के बाद श्रमिकों को 2000 रूपये प्रतिमाह की वेतन वृद्धि, सेलरी कटौती बंद किये जाने, श्रमिकों पर लगे मुकप्रें वापस लिये जानें आदि बिंदुओं पर समझौता हो गया। बताते चले कि उपश्रमायुत्तफ़ द्वारा मामला कोर्ट में भेजनें व डेढ़ कंपनी पीएसी की तैनाती के बाद भी अपना रोजगार बचाने के लिये रमिक एकजुट रहे। विगत तीन दिनों पूर्व जब कंपनी नें प्रथम शिफ्रट के मजदूरो को पाली ऽत्म होनें के बाद अगले दिन से काम पर न आनें व द्वितीय शिफ्रट के मजदूरो के कार्ड पंच करनें से मना कर दिया, तो सैंकड़ों मजदूर कंपनी के अंदर ही सामूहिक भूऽ हड़ताल पर बैठ गये। भारी ठंड के मौसम में मजदूर बीमार हुये, उन पर मुकदमें लगे, लेकिन श्रमिकों के हौंसले को तमाम दबावो के बाद भी तोड़ा नहीं जा सका। आिऽरकार विगत देर रात्रि त्रिस्तरीय समझौता वार्ता संपन्न हुयी। यूनियन अध्यक्ष दलजीत सिंह नें इसके बाद आंदोलन समाप्ति की घोषणा की। इस दौरान सिडकुल संयुत्तफ़ श्रमिक मोर्चा अध्यक्ष दिनेश तिवारी, इंटार्क श्रमिक यूनियन अध्यक्ष दलजीत सिंह, महामंत्री सौरभ कुमार, उपाध्यक्ष प्रभात सैनी, कोषाध्यक्ष वीरन्द्र पटेल, सहमंत्री लक्ष्मण लोधियाल, दीपक विश्वास, जीमल ऽान, पान मोहम्मद, राकेश कुमार, लक्ष्मण, जरीना बेगम, निहारिका सिंह, विजय पाण्डेय, विनय कुमार, अजीत, पूर्णिमा सरकार, अनीता, अंजू विश्वास, उषा, पूनम, रवि सिंह, नितेश कुमार, अमरजीत, जगतार सिंह, मीनू, गीता, सीता, अंजू, गायत्री, संगीता, नीलम, छोटू, राजा, महेश, हरेन्द्र, प्रताप, शंकर समेत दर्जनों श्रमिक मौजूद थे। समझौते की ऽबर पाते ही श्रमिक ऽुशी से झूम उठे। 15 दिनों से आमरण अनशन कर रही महिलायें व पुरूषो के चेहरे पर ऽुशी देऽते ही बनती थी। मजदूरों के परिजन भी ऽुशियां मनानें लगे, देर रात तक एक दूसरे को बधांईयां देने के बाद मिष्ठान वितरण किया गया।

 

श्रमिकों की एकजुटता से हुई जीतःगाबा

रूद्रपुर,16दिसम्बर। कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सुशील गाबा नें इंटार्क आंदोलन की सफलता का पूरा श्रेय श्रमिकों की एकजुटता व ऐतहासिक आंदोलन को देते हुये कहा कि इस आंदोलन की सफलता से यह स्पष्ट हो गया है कि अब सिडकुल में श्रमिकों का शोषण नहीं चलेगा। कारऽाना मालिकों द्वारा अब श्रमिकों को उनके जायज अधिकार व वेतनमान के साथ ही न्यायपूर्ण व मानवीय व्यवहार भी करना होगा। वहीं सिडकुल इंटरप्रिन्योर ऐसोशिएशन के संरक्षक अजय तिवारी ने कहा कि सिडकुल में औद्योगिक शांति बने रहना बहुत जरूरी है। यह फैसला बहुत अच्छा फैसला है, सभी वर्कर मैनेजमेंट के साथ है। सभी के मिलकर चलने से ही तरक्की सम्भव होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.