गोदाम में भड़की आग,करोड़ों की क्षति
रुद्रपुर,13दिसम्बर। मध्यरात्रि अटरिया मार्ग पर वसुंधरा कालोनी के समीप स्थित सेफ्रटी फर्स्ट ट्रेडिंग कम्पनी के गोदाम में शार्ट सर्किट से भड़की आग से एक करोड़ कीमत से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के करीब डेढ़ दर्जन वाहनों ने मौके पर पहुंचकर घंटोंमशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार आदर्श कालोनी घासमंडी निवासी प्रदीप गोयल पुत्र स्व- राजेंद्र प्रसाद का अटरिया मार्ग पर वसुंधरा कालोनी के समीप सेफ्रटी फर्स्ट ट्रेडिंग कम्पनी नाम से गोदाम है जहां सिडकुलस्थित फैक्ट्रियों के लिए जूते, दस्ताने, चश्मे, वैल्डिंग रोल, वैल्डिंग मशीन, हेलमेट, मास्क सहित सुरक्षा के कई अन्य सामान आपूर्ति किये जाते हैं। प्रदीप ने बताया कि गत सायें करीब 6-30बजे उन्होंने गोदाम बंद किया था। मध्यरात्रि करीब 2बजे उन्हें सूचना मिली कि गोदाम से तेजी से धुुंआ निकल रहा है। सूचना मिलते ही वह गोदाम पहुंचे जहां आग भड़की हुई थी और गोदाम के भीतर रखा सामान धूं-धूं कर जल रहा था। उन्होंने घटना की सूचना तुरन्त दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के वाहनों के साथ ही सिडकुल स्थित कई फैक्ट्रियों के करीब डेढ़ दर्जन वाहन मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। गोदाम स्वामी प्रदीप ने बताया कि अग्निकांड की इस घटना में एक करोड से भी अधिक का नुकसान हुआ है। गोदाम का भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं गोदाम में लगे सीसी टीवी कैमरे व अन्य उपकरण भी पूरी तरह से नष्ट हो गये हैं। मामले की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता नंदलाल प्रसाद, मीना शर्मा, अनिल शर्मा सहित कई लोग भी वहां आ पहुंचे और उन्होंने घटना पर गहरा दुःख जताया।