लोकसभा में उठा राम मंदिर मुद्दा
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी विभिन्न मुद्दों पर हंगामे की वजह से दोनों सदन की कार्यवाही बाधित रही। राफेल से लेकर कावेरी नदी पर बांध के मुद्दे को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ। इसके अलावा लोकसभा में शिवसेना सांसद ने केंद्र सरकार से जल्द अयोध्या में राम मंदिर निर्माण करवाने की मांग की। दोनों सदनों की कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा। लोकसभा में शिवसेना सांसद आनंदराव अडसुल ने राम मंदिर निर्माण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार को पांच साल पूरे होने जा रहे हैं लेकिन सरकार मंदिर निर्माण के लिए गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि अडवाणी जी ने रथ यात्र निकाली थी, अटल जी सरकार में कई पार्टियां का गठबंधन होने की वजह से भी मंदिर निर्माण नहीं हो सका। लेकिन अब तो बहुमत से बीजेपी की सरकार है, पांच राज्यों में क्या हुआ ये हम देऽ रहे हैं, सरकार को जल्दी इस दिशा में कोई पहल करनी चाहिए। सांसद ने इसके लिए कानून लाने की मांग भी की है। लोक सभा की कार्यवाही फिर से शुरू होते ही स्पीकर सुमित्र महाजन ने कहा कि कई मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिले हैं लेकिन किसी को स्वीकर नहीं किया गया है, उन मुद्दों को किसी अन्य अवसर पर उठाया जा सकता है। इस बीच कांग्रेस सांसद वेल में आकर राफेल डील को लेकर हंगाम कर रहे हैं, सदन में जोरदार नारेबाजी की जा रही है।लोकसभा में हंगामे के बीच प्रश्न काल जारी है। करतारपुर कॉरिडोर से जुड़े सांसद के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया। हंगामे को देऽते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। राज्यसभा में उपसभापति वेंकैया नायडू ने हंगामा कर रहे सांसदों से कहा कि कम से कम आज के दिन सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलने दें, क्योंकि आज के दिन ही संसद पर हुए हमले में 9 लोगों ने हमें बचाने के लिए अपनी जान दी थी। अपील बेअसर होते देऽ सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।