19 दिसम्बर को किच्छा आयेंगे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत
रूद्रपुर। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 19 दिसंबर को किच्छा आ रहे हैं जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत किच्छा पहुंचने पर तमाम घोषणाएं कर सकते हैं सीएम की सभा को लेकर आज विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर भाजपा के सभी इकाइयों के पदाधिकारियों ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें सीएम की सभा के कार्यक्रम की रूपरेऽा तैयार की गई। बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पहली बार किच्छा पहुंच रहे हैं गौरतलब हो कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बाद स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने रुद्रपुर मे एक सभा के दौरान किच्छा में डिग्री कॉलेज की घोषणा की थी इधर विधायक राजेश शुक्ला का कहना है कि केंद्र सरकार की एक योजना के तहत किच्छा में डिग्री कॉलेज को मंजूरी दे दी गई है जिसको लेकर 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का भी अभिनंदन किया जाएगा बता दे कि बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत को चुनाव में शिकस्त दे दी थी जिसके बाद से ही उम्मीद लगाई जा रही थी कि सूबे में भाजपा की सरकार बनने के बाद किच्छा से भाजपा को चुनाव जिताने का इनाम किच्छा के लोगो को जरूर मिलेगा प्रदेश में भाजपा की सरकार बने हुए डेढ़ वर्ष से ऊपर का समय हो गया है किच्छा के लोगों को सीएम के किच्छा पहुंचने का बेसब्री से इंतजार था इधर सीएम का कार्यक्रम 19 दिसंबर को किच्छा में लगभग तय हो चुका है सीएम के किच्छा आगमन पर यहां के लोगों को उनसे बहुत उम्मीदें हैं कार्यक्रम के संयोजक विधायक राजेश शुक्ला का दावा है कि इस जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत किच्छा की जनता को एक बड़ा तोहफा देंगे