नारायण अस्पताल एण्ड ट्रामा सेंटर में रक्तदान शिविर आयोजित

0

रुद्रपुर। बिलासपुर रोड स्थित नारायण अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर (ब्लड बैंक) में रत्तफ़ दान शिविर का आयोजन किशन किसना मानव कल्याण समिति बिलासपुर (रामपुर) के सहयोग द्वारा किया गया जिसमें 104 लोगों ने अपना रत्तफ़ दान किया। इस मौके अस्पताल के एम-डी- डॉ प्रदीप अदलऽा ने कहा कि रत्तफ़दान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रत्तफ़दान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना ऽून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वत्तफ़ हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए ऽून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रत्तफ़दान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। डॉ अदलऽा ने कहा कि देशभर में रत्तफ़दान हेतु नाको व रेडक्रॉस जैसी कई संस्थाएँ लोगों में रत्तफ़दान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है परंतु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब हम स्वयं रत्तफ़दान करने के लिए आगे आएँगे और अपने मित्रें व रिश्तेदारों को भी इस हेतु आगे आने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके डॉ सोनिया अदलऽा, मोनिका अदलऽा, डॉ- एस-पी- सिंह, डॉ परमजीत सिंह चीमा, डॉ- प्रशांत चौहान, डॉ- शमीम अहमद, डॉ- मशरूफ अली, इमामुद्दीन, कुलदीप शर्मा, हरप्रीत सिंह, सेनी के जोसेफ, निसार अहमद, पाकीजा ऽानम, निधि पाल, राजन सिंह, अजय कुमार, देवेंदर पटेल, संदीप ठाकुर, दीपक भारद्वाज, मानेन्द्र कुमार, आशुतोष दीक्षित, जीतेन्द्र कुमार, मनोज तिवारी, विपिन सिंह, चन्द्रसैन, विनय कुमार आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.