जुबान पर अंकुश नहीं लगा तो होगा मानहानि का दावा
विधायक ठुकराल के बयान पर एसएसपी डा0 दाते हुए तल्ख
रूद्रपर। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा पुलिस प्रशासन पर की गई बयानबाजी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खासे नाराज हैं, उन्होंने कहा कि यदि माननीय विधायक द्वारा अपनी जुबान पर अंकुश नही लगाया गया तो उनके खिलाफ मानहानि का दावा किया जायेगा। यहां बता दे कि गत दिवस विधायक राजकुमार ठुकराल ने ट्रांजिट कैम्प थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार धरना प्रदर्शन करने हुये थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये थे। आरोप है कि इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने एसएसपी डज्ञ- सदानन्द दाते पर भी गंभीर आरोप लगाये गये थें। जिसको श्री दाते ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि विधायक राजकुमार ठुकराल कुछ भी आरोप लगाने से पहले सच्चाई व तथ्यों को परख लें, तभी किसी पर आरोप लगायें। यदि विधायक ठुकराल ने बिना सच्चाई जाने कोई आरोप लगाया और अपनी जबान पर अकुंश नहीं रखा तो वह उन पर मानहानि का दावा ठोकेगें। गौरतलब है कि गत दिवस विधायक ठुकराल ने अपने समर्थकों समेत कैम्प थाने में धरना प्रदर्शन किया था। उन्होंने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया था कि वह नशीले पदार्थों के कारोबारियों से अवैध वसूली कर रहे हैं और इसका हिस्सा ऊपर तक पहुंचाते है। यही नहीं अपराधियों से पैसे लेकर उन्हे छोड़ दिया जाता है। पुलिस अपराधियों से मिली हुई है और इसी वजह से रूद्रपुर में आये दिन अपराधिक वारदातें घटित हो रही हैं। विधायक ठुकराल के इन आरोपो से एसएसपी दाते खासे क्षुब्ध नजर आये। उन्होंने कहा कि जनपद भर की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिये दिन-रात काम कर रही है। ऐसे में विधायक का यह आरोप पुलिस का मनोबल तोड़ने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस का प्रयास है कि जनप्रतिनिधियों के साथ सामाजस्य बिठाकर कार्य किया जाये ताकि शहर की फिजां खराब न हो सके, लेकिन जिस प्रकार विधायक उन पर आरोप लगा रहे हैं वह पूरी पुलिस फोर्स को हतोत्साहित करना है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि अब विधायक ठुकराल ने अपनी वाणी पर नियंत्रण नहीं रखा और बिना सोचे समझे, बिना तथ्यों के कोई भी आरोप लगाया तो वह उन पर मानहानि का दावा ठोकेंगे।
विधायक के खिलाफ होगी शिकायत
रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते ने कहा कि विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा लगाये गये आरोपों के खिलाफ उच्चाधिकारियों को शिकायत की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी पर भी बिना सबूतों और तथ्यों के व्यक्तिगत आरोप लगाना उचित नहीं है। लेकिन विधायक ठुकराल ने गत दिवस ट्रांजिट कैंप थाने में प्रदर्शन कर उन पर व्यक्तिगत रूप से आरोप लगाये जिससे वह आहत हैं और इसकी शिकायत वह अपने उच्चाधिकारियों से करेंगे। उन्होंने कहा कि विधायक का पद एक सम्मानित पद होता है लेकिन क्षेत्रीय विधायक बिना सोचे समझे और बिना तथ्यों के उनपर आरोप लगा रहे है। जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों के साथ-साथ शासन को की जायेगी।
एसएसपी पर नहीं लगाया कोई आरोपःठुकराल
रुद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि उन्होंने एसएसपी सदानंद दाते पर कोई भी व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाया। उन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली का विरोध किया था। जारी बयान में विधायक ठुकराल ने कहा कि कई शिकायतें मिलने के बाद उन्होंने गत दिवस ट्रांजिट कैंप थाने में धरना प्रदर्शन किया था क्योंकि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। यही नहीं, कैम्प थाने में फरियादियों की समस्याएं भी नहीं सुनीं जातीं। पीड़ित लोग मुकदमा दर्ज कराने के लिए भटकते रहते हैं लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती जिसको लेकर उन्होंने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस की कार्यप्रणाली का विरोध किया था। विधायक ठुकराल ने कहा कि उन्होंने एसएसपी दाते पर किसी भी प्रकार का कोई भी आरोप नहीं लगाया है।