ठुकराल ने दी राजनीति से सन्यास की चेतावनी

विधानसभा सदन में उठाया नजूल भूमि पर मालिकाना हक का मामला

0

देहरादून। नजूल भूमि पर मालिकाना हक का मुद्दा आज विधायक राजकुमार ठुकराल ने सदन में नियम 300 के अंतर्गत जोर शोर से उठाया। उन्होंने नजूल भूमि पर मालिकाना हक नहीं मिलने पर अगला चुनाव नहीं लड़ने की अपनी चेतावनी को आज फिर दोहराया। साथ ही राजनीति से सन्यास लेने की चेतावनी भी दी। ठुकराल ने कहा कि रूद्रपुर नगर निगम क्षेत्रंतर्गत वार्डों व मलिन बस्तियों में हजारों परिवार पिछले तीस वर्षों से भी अधिक समय से सरकारी नजूल भूमि पर व कृषि कार्य वाली भूमि पर स्थायी रूप से निवास कर रहे हैं। इन में से 95 प्रतिशत नागरिकों ने नजूल भूमि व कृषि कार्य वाली भूमि पर पक्के मकान बनाये हैं। मलिन बस्तियों में विायक निधि, नगर पालिका व नगर निगम निधि व अन्य योजनाओं से पक्की सड़कें, नालियां, सामुदायिक भवन, शैड व न्य सैकड़ों विकास कार्य भी हो चुके हैं। ठुकराल ने व्यापक जनहित में कब्जेदारों को न्यूनतम फ्रीहोल्ड दरों पर उनकी भूमि का मालिाकाना हक प्रदान कर पट्टे दिये जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने नियम 53 के अंतर्गत दशकों से बंद पड़ी सड़क का मामला उठाते हुए कहा कि रूद्रपुर के जगतपुरा के अंतर्गत राजकीय उद्यान फार्म के दक्षिण तरफ और 31वीं वाहिनी पीएसी के उत्तर की ओर बंदोबस्ती के समय से हीआम जनमानस के आवागमन हेतु रास्ता था यह अभिलेखों में भी दर्ज है। उक्त मार्ग से वार्ड नं0 16 आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी, ग्राम सभा भूरारानी, जगतपुरा पार्टी फौजी मटकोटा, बिंदुखेड़ा, आदि ग्रामों व विभिन्न आवासीय कालोनियों के हजारों नागरिक नैनीताल रोड स्थित कलेक्टेªट व विकास भवन व अन्य सरकारी कार्यालय आवास विकास, अटरिया मेला तथा नैनीताल रोड आदि के लिए लंबी दूरी तय करते हैं। जिससे अनावश्यक समय और धन व्यय होता है। कुछ समय पूर्व उक्त बंद पड़े रास्ते पर पानी की निकासी हेतु पानी का बहाव कल्याणी नदी में करने के लिए नाला बना दिया गया था तथा इस नाले के दोनो ओर झाड़ियां उग आई जिससे यहां के नागरिकों का आना जाना दूभर हो गया है। वर्तमान में आबादी बढ़ने से उक्त रास्ते की अत्यंत आवश्यकता महसूस होने लगी है। परुं झाड़ियों और पीएसी की तरफ से उक्त रास्ते पर रोक लगाये जाने से उक्त मार्ग बंद पड़ा है। ठुकराल ने हजारों लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए उक्त मार्ग को शीघ्र खोलने की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.