रास्ता खुलवाने को शुरू किया क्रमिक अनशन
बाजपुर। ‘कोरे आश्वासन नहीं, भूमिगत मार्ग निर्माण चाहिए’ के नारे के साथ ग्राम चकरपुर के ग्रामीणों ने रास्ता ऽुलवाने की माँग को लेकर ग्राम चकरपुर में रेलवे पटरी के पास क्रमिक अनशन प्रारम्भ कर दिया है। यहाँ बता दें कि जनभावनाओं को दरकिनार कर रेलवे विभाग द्वारा जुलाई 2014 में काशीपुर-लालकुआँ रेल मार्ग के बीच स्थित गेट नं-20 ग्राम चकरपुर को जाने वाले एक सौ वर्ष पुराने मार्ग को दोनों ओर से ऽोदकर पूर्ण रूप से बंद कर दिया था। जिससे ग्रामसभा चकरपुर सहित 13 ग्राम पंचायतों के नागरिकों की दिनचर्या पूर्णतः प्रभावित है। विशेषकर स्कूली बच्चों व कृषकों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। जुलाई 2014 से ही ग्रामीण रास्ता ऽोले जाने की माँग को लेकर आंदोलनरत है।क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय, पूर्व सांसद बलराज पासी द्वारा बंद किये मार्ग पर सीमान्त ऊँचाई भूमिगत मार्ग निर्माण की सैद्धांतिक मंजूरी रेलवे द्वारा दिये जाने एवं शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ होने का आश्वासन आंदोलनरत ग्रामीणों को दिया था। लेकिन लंबा समय व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी कोई निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा मात्र कोरे आश्वासन देकर उन्हें ठगने का कार्य किया है। ग्रामीणों ने ऐलान किया जब तक भूमिगत मार्ग निर्माण प्रारम्भ नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर भाजपा मण्डल महामंत्री करतार सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान रमेश सिंह, प्रमुऽ भाजपा नेता विमल शर्मा, उमा देवी, अनीता, उर्मिला, चंचल, संतोष, माया देवी, उमा, कमलजीत कौर, लक्ष्मी, कमल शर्मा, देवेन्द्र बोरा, मनोज, अरूण भारद्वाज, किशन लाल, सत्येन्द्र ग्रोबर, राजेन्द्र पाल, सतीश, डॉ- जाकिर, बबलू, नरेश, पान सिंह, राकेश, पठान, गुîóू, मुनीसर आदि ग्रामीण थे।