—तो बड़ी घटना का इंतजार कर रही है किच्छा पुलिस
रुद्रपुर। किच्छा में बेरोकटोक दौड़ रहे ई-रिक्शा चालको को लेकर किच्छा पुलिस बिल्कुल भी संजीदा नही है। जानकारी मिली है कि आज तक किसी भी ई रिक्शा चालक का सत्यापन पुलिस नहीं कर पाई है पूछने पर किच्छा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कहते हैं कि इनका सत्यापन नगर पालिका द्वारा किया जाना तय किया गया है किंतु हैरानी की बात यह है कि 60 प्रतिशत से अधिक बाहरी ई रिक्शा चालकों को लेकर किच्छा पुलिस बिल्कुल भी सतर्क नहीं है। बता दें कि किच्छा शहर में दिनों दिन ई रिक्शा चालकों की तादात बढ़ती जा रही है लंबे समय से कहा जाता रहा है कि क्षेत्र में बाहरी ई रिक्शा चालकों का दिनों दिन इजाफा हो रहा है। ऐसे में ई रिक्शा चालकों का सत्यापन होना बेहद जरूरी है यह अलग बात है कि अभी तक किसी भी घटना में किसी भी ई-रिक्शा चालक की भूमिका सामने नहीं आई है। किंतु पुलिस के पास किसी भी ई-रिक्शा चालक का कोई डाटा नहीं है। पिछले वर्ष के शुरुआती समय में परिवहन विभाग ने ई-रिक्शा को लेकर कार्यवाही करनी शुरू कर दी थी। किंतु विधानसभा चुनाव के चलते कुछ नेताओं ने इसमें दऽल देना शुरु कर दिया। जिस कारण परिवहन विभाग ई रिक्शा के पंजीकरण को लेकर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पाया। जिसके बाद क्षेत्र में लगातार बाहरी ई रिक्शा चालकों का प्रवेश जारी है किंतु पुलिस ने किसी भी ई रिक्शा चालक का सत्यापन आज तक नहीं किया है यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि बाहरी रिक्शा चालकों की शक्ल में कुछ संदिग्ध लोग भी किच्छा क्षेत्र में घुस आए हैं अगर किसी इ रिक्शा चालक द्वारा कोई बड़ी घटना की जाती है तो पुलिस सिर्फ धूल में सुई ढूंढने का काम करेगीसमय रहते पुलिस ने अभी तक ई रिक्शा चालकों के सत्यापन को लेकर कोई पहल शुरू नहीं की है।