बच्चों के भविष्य में छिपा है वैज्ञानिकःडा0 तिवारी
रुद्रपुर,1दिसम्बर। विद्यालयों में कई ऐसी प्रतिभाएं हैं जिन्हें प्रोत्साहित कर उन्हेे आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जायें तो ऐसे छात्र छात्रएं भविष्य में कुशल वैज्ञानिक बनकर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। यह बात विद्यालयी शिक्षा एवं परीक्षा परिषद रामनगर की सचिव डा- नीता तिवारी ने आज आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय जिला विज्ञान महोत्सव के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि आ योजित महोत्सव में उन्होंने छात्र छात्रओं द्वारा प्रदर्शित विज्ञान माडल देखे साथ ही सम्बन्धित छात्र छात्रओं से प्रदर्शित किये गये माडलों से सम्बन्धित जानकारी भी ली जिससे वह काफी प्रभावित हुईं। डा- तिवारी ने कहा कि छात्र छात्रओं में विज्ञान से सम्बन्धित कई प्रतिभाएं मौजूद हैं। ऐसे छात्र छात्रओं को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग निरन्तर प्रयास करेगा ताकि ऐसे छात्र छात्रएं भविष्य में देश की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में गुरूजनों का भी दायित्व है कि वह छात्र छात्रओं को सभी विषयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें बेहतर भविष्य बनाने के िए प्रोत्साहित करें। आयोजित विज्ञान महोत्सव में विज्ञान मेला प्रतियोगिता में रूद्रपुर के विजेंद्र प्रथम, दिनेशपुर के विप्लव द्वितीय व सितारगंज के धनंजय मंडल तृतीय रहे। टीम प्रोजेक्ट में रूद्रपुर के मनोज व हृदेश प्रथम, छिनकी फार्म के विनय जोशी व सुमित द्वितीय रहे जबकि जसपुर के विजय व अर्जुन को तृतीय स्थान मिला। वहीं विज्ञान प्रदर्शनी सीनियर वर्ग में कृषि एवं जैविक खेती उप विषय में रूद्रपुर की सैवी प्रथम, काशीपुर की फिजा द्वितीय व तेजना तृतीय रही। स्वास्थ्य एवं स्वचदता उपविषय में दरउ के आसिफ प्रथम, दिनेशपुर के मनीष द्वितीय व गजरौला के अमित तृतीय रहे। संसाधन प्रबंधन उप विषय में किच्छा के मो- कैफ प्रथम, पोलीगंज के अनुज द्वितीय, हरिपुरा हरसान की निशा बिष्ट तृतीय रही, अपशिष्ट प्रबंधन उपविषय में बाजपुर की रोहणी प्रथम, दरउ के शिवम द्वितीय व प्रतापपुर की दीक्षा तृतीय रही। परिवहन और संचार उपविषय में गुरूग्राम के किशोर प्रथम, कनकपुर के विक्की द्वितीय व खटीमा के करन तृतीय रहे। जबकि गणितीय प्रतिरूपण उपविषय में गजरौला के परमजीत प्रथम, काशीपुर की काजल द्वितीय व रूद्रपुर की प्रीती तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में उक्त विषयों में क्रमशः फाजलपुर महरौला की शिवानी प्रथम, किच्छा की रूमान द्वितीय महुआखेड़ागंज की पायल तृतीय, गदरपुर की मुसकान प्रथम, किच्छा की शाहनवाज द्वितीय, रूद्रपुर की पलक तृतीय, छिनकी फार्म के हिमांशु प्रथम, सरवरखेड़ा के अरमान द्वितीय व दिनेशपुर के करन तृतीय, उमरूखुर्द की शिखा प्रथम, पंतनगर की सुनीता द्वितीय व बाजपुर की आसिफा तृतीय, महुआखेड़ागंज की उजमा प्रथम, शक्तिफार्म नं- 5 की कृष्णा द्वितीय व रेहटा के शिवम तृतीय रहे। जबकि काशीपुर की उमरा प्रथम, हरिपुरा हरसान की तनुजा द्वितीय व किच्छा की अंजलि तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि डा- तिवारी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। जिला विज्ञान समन्वयक जीएन चतुर्वेदी ने बताया कि विज्ञान मेले के प्रथम व द्वितीय जबकि सभी उपविषय के प्रथम विजेता आगामी राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव जो अल्मोड़ा में आयोजित होना है में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शुक्ल, डा- विनोद हरबोला, राजपति बिंद, सुधीर गुप्ता, ओमप्रकाश कश्यप, भरत सिंह, यतेंद्र यादव, केआर आर्या, मो- अली अख्तर, कुलदीप कुमार, एसडी पाठक, आरपी सिंह, सीपी यादव, एम अंसारी, गोविंद बिष्ट, एनएल गंगवार व एनएन वर्मा सहित जनपद के सभी सातों ब्लाकों से आये सम्बन्धित विद्यालयों के शिक्षक मौजूद थे।