व्यापारियों ने ध्वस्तीकरण का किया विरोध
गदरपुर, 1 दिसंबर। नगर के मुख्य बाजार में एनएचएआई एवं पालिका प्रशासन की टीम द्वारा चिन्हित अतिक्रमण को हटाए जाने की प्रक्रिया का स्थलीय निरीक्षण कर व्यापारियों से अतिक्रमण को अतिशीघ्र हटाया जाने की अपील की गई। मोड़ तिराहे पर एनएचआई की टीम द्वारा जेसीबी मशीन से एक दुकान के सामने बनी सीढ़ियों को तोड़े जाने पर मौके पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों द्वारा विरोध जताते हुए जेसीबी मशीन से तोड़फोड़ की कार्रवाई को रुकवा दिया गया। भाजपा नेता राजेश गुम्बर मिन्नी ने कहा कि जब व्यापारी स्वयं अपने अतिक्रमण को हटा रहे हैं तो एनएचएआई द्वारा जेसीबी मशीन चला कर व्यापारियों में भय का माहौल क्यों पैदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाजार में किसी भी प्रकार की मशीन से तोड़फोड़ की कार्रवाई को सहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने अपने अतिक्रमण को हटाने के लिए लििऽत में अनुमति मांगी है। वहीं, एनएचएआई एवं पालिका प्रशासन की टीम द्वारा मुख्य बाजार का दौरा कर व्यापारियों से अपने अतिक्रमण को हटाए जाने की अपील करने पर कई जगह पर व्यापारियों द्वारा अपने अतिक्रमण को स्वयं हटाए जाने की प्रक्रिया में तेजी लाई गई। कई स्थानों पर दो मंजिले भवनों से अतिक्रमण को हटाए जाने का कार्य शुरू किया गया है। टीम में एनएचआई के साइड इंजीनियर निशांत त्रिपाठी, साइट सुपरवाइजर नीरज सिंह बिष्ट, अधिशासी अधिकारी हरि चरण सिंह, एसआई ललित बिष्ट, जुगल किशोर गुप्ता, सीताराम सिंह, विजेंद्र कुमार के अलावा व्यापार मंडल महामंत्री मनीष फुटेला, राकेश भुîóी बंटी, विनोद भुसरी, राकेश गुम्बर, गौरव भुîóी, मदन ढींगरा, सत्यजीत सिंह गुलाटी, दीपक गगनेजा, रोमिल गाबा, अवतार सिंह, सुरेंद्र कुमार एवं विजय कुमार सहित तमाम व्यापारी मौजूद थे।