अनशन पर बैठे श्रमिकों को जबरन उठाया
किच्छा। इंटराक कम्पनी के खिलाफ विभिन्न मांगो को लेकर चले रहे आमरण अनशन के खिलाफ प्रशासन विरोध कर रहे कर्मचारियो का अनशनसमाप्त कराने मे पूरी तरह से विफल साबित हुआ। जिसका विरोध करते हुए धरने पर बैठे कर्मचारियो ने प्रशासन केखिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मांगो को पूरा कराये जाने की मांग की। इंटराक कम्पनी मजदूर यूनियन अध्यक्ष राकेश कुमार ने मौके पर पहुॅचे एसडीएम नरेश चन्द्र दुर्गापाल से आग्रह करते हुए कहा विभिन्न मांगो को लेकर वह प्रशासन से बार-बार आग्रह करते रहे हैं, परन्तु कार्रवाही न होने की दशा मे संगठन के लोगो को अंत मे आमरण अनशन पर बैठना पड़ा जिसके बाद वह अपनी मांगो के पूरा न होने तक अनशन समाप्त नही करेगे। जिसके उपरान्त दुर्गापाल ने अंतिम चेतावनी देते हुए पुलिस टीम के साथ बल प्रयोग करते हुए अनशन पर बैठे चारो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, बल प्रयोग से गुस्साये आन्दोलनकारियो ने पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के िऽलाफ जमकर नारेबाजी की जिस पर दुर्गापाल ने आन्दोलनकारियो को गिरफ्रतार कर आन्दोलन समाप्त करा दिया। पुलिस ने अनशनकारियों को जिला अस्पताल भर्ती करा दिया। वहीं धरना दे रहे आंदोलनकारियों को पुलिस रूद्रपुर ले गयी।इससे पूर्व वहां आन्दोलन को समाप्त करने पहुॅचे एसडीएम नरेश चन्द्र दुर्गापाल आन्दोलनकारियो को अपनी बात नही समझा पाये जिसके बाद आन्दोलनकारियो का रुऽ उग्र हो गया। आन्दोलन के दौरान पुलिस प्रशासन ने महिलाओ तथा बच्चो के साथ भी तीऽा रुऽ इऽतियार रऽा। जिससे बाद कम्पनी मे परिसर मे आन्दोलन कर रहे कर्मचारियो ने मुख्य द्वारा ऽोल आन्दोलनकारियो के समर्थन हंगामा प्रारम्भ कर दिया।