कैरोसिन घोटाले पर प्रशासन मौन,पीएम को भेजा ज्ञापन

0

रूद्रपुर। सुर्खियों मे ंआये करोड़ों के कैरोसिन घोटाले पर शासन प्रशासन मौन साधे हुए है। मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर अब प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन प्रेषित किया गया है। बता दें जनपद उधमसिंहनगर सहित प्रदेश भर में पिछले करीब तीन चार वर्षों से राशन कार्ड धारकों को कैरोसिन का वितरण नहीं किया जा रहा है। शासन से हर माह कैरोसिन आवंटित होता है लेकिन कार्ड धारकों तक पहुंचने के बजाय बीच में ही गायब हो जाता है। पिछले दिनों इस मामले को उत्तरांचल दर्पण ने प्रमुखता से उठाया था। साथ ही घोटाले के सम्बंधित एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि पूर्ति विभाग के अधिकारी थोक डीलरों और सस्ता गल्ला विक्रेताओं से मिलीभगत करके लाखों का कैरोसिन डकार रहे हैं। इस मामले में अब तक जिला प्रशासन और शासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर संजय नगर निवासी धीरज सिंह ने मामले को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि कैरोसिन की कालाबाजारी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं एवं क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों की मिलीभगत सिंह की गयी है। ज्ञापन में आरोप लगाया है कि जिला पूर्ति अधिकारी दोषियों को बचाने के लिए लगे हुए है। धीरज सिंह ने ज्ञापन मे कहा है कि दिसम्बर माह के खाद्यान्न वितरण के समय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं द्वारा राशन कार्डों में कैरोसिन की प्रविष्ट करके इस घोटाले को दबाने की छुपाने की कोशिश की जा रही है। ज्ञापन में प्रधानमंत्री से घोटाले की जांच किसी एजेन्सी अथवा एसआईटी से कराने और जांच पूरी होने तक दिसम्बर माह के राशन आवंटन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.