मुख्य सचिव ने निर्माणाधाीन स्टेडियम का किया निरीक्षण
हल्द्वानी।प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिह ने गुरूवार की सुबह गौलापार स्थित अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम तथा तीनपानी पर प्रस्तावित आईएसबीटी भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रशासन, लोनिवि, परिवहन तथा वन महकमे के अधिकारी मौजूद थे।अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार के निरीक्षण के दौरान श्री सिह ने कहा कि हल्द्वानी का यह स्टेडियम अन्तर्राष्ट्रीय मानकाें के अनुसार बन रहा है अभी इस स्टेडियम मे बहुत से कार्य अधूरे हैं। उन्होने कार्यदायी संस्था नार्गाजुन के अधिकारियों से कहा कि वह हरहाल में मार्च 2019 तक सभी कार्य पूर्ण करते हुये स्टेडियम को हस्तानान्तरित करना सुनिश्चित करें ताकि स्टेडियम में ऽेल सम्बन्धी गतिविधियां प्रारम्भ करायी जा सकें। मुख्य सचिव श्री सिह ने मुत्तफ़ विश्वविद्यालय के नजदीक वन भूमि पर बनने वाले आईएसबीटी स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त उन्होने बताया कि हल्द्वानी महानगर की जनसंख्या को देऽते हुये तथा कुमायू का प्रवेश द्वार होने के नाते हल्द्वानी मे आधुनिकतम आईएसबीटी का निर्माण किया जाना शासन की प्राथमिकता मे है। सरकार के दिशा निर्देशो के क्रम में शासन द्वारा इस प्रोजेक्ट पर गम्भीरता एवं तत्परता से कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शासन स्तर पर प्रस्तावित आईएसबीटी के भूऽण्डो पर जल्द ही अन्तिम निर्णय हो जायेगा। उन्होने कहा कि भूमि चयन के बाद वन विभाग से अनापत्ति प्राप्त करने के बाद निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होने कहा कि उत्तराऽण्ड वन आच्छादित प्रदेश है ऐसे मे यहां विकास कार्याे के लिए वन महकमे से अनापत्ति प्राप्त करने मे कोई विशेष कठिनाई नही होती हैै। जनहित को ध्यान मे रऽते हुये वन महकमा भी विकास कार्याे मे अपना सहयोग देता है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी हरवीर सिह,अधिशासी अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिह रावत,उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी, क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम यशपाल सिह, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव,सीओ राजीव मोहन तथा विजय ढौडियाल आदि मौजूद थे।