भाजपा नेता की पत्नी सहित दो बैंक प्रबंधकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस
गदरपुर, 28 नवंबर। ओरिएंटल बैंक ऑप कॉमर्स की गदरपुर शाखा से हाउसिंग लोन के नाम पर लाखों रुपए की रकम हडपने वाले भाजपा नेता की पत्नी सहित दो तत्कालील बैंक प्रबंधकों के खिलाफ देवरिया जिले के थाना भाटपार रानी पुलिस द्वारा धोखाधाड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों पर भूमि खरीदने के बाद खाते में भेजा गया रुपया गबन करने का आरोप है। पीड़ित पक्ष द्वारा सौंपी गई तहरीर की जांच के बाद एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय हो कि थाना घाटपार रानी कस्बे के आर्य चौक शिव मंदिर रोड निवासी प्रकाश चंद ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि वह और उनके बड़े भाई आनंद प्रसाद ने 5 सितंबर 2017 को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के थाना गदरपुर के ग्राम बऱाखेड़ा अंतर्गत गाटा संख्या-564ख, मि0 रकबा -017 है0 भूमि को क्रय किया था। जिसमें 2 मंजिला भवन स्थित है। गहन छानबीन के उपरांत मामला प्रकाश में आया कि संबंधित आराजी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की गदरपुर शाखा में बंधक है। पूछताछ करने पर बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि इस भूमि पर दो-दो हाउस लोन कराए गए हैं, जिसमें लोन खाता संख्या 1454615001682 में 14,42,538 रुपये का द्दण बाकी है तथा दूसरे खाता संख्या 14546055003721 में 429510 रुपए की धनराशि बाकी है। क्रेता द्वारा 5 सितंबर 2017 को द्दण की रकम अपने बचत खाता संख्या 31046300794 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा भाटपार रानी से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स गदरपुर उधमसिंहनगर के द्दण खातों में आरटीजीएस किया। उक्त भूमि की दाखिल खारिज के बाद खतौनी पर प्रकाश चंद व उनके भाई आनंद देव प्रसाद का नाम दर्ज हो चुका है। जब उनको यह पता चला कि उक्त भूूमि पर 20 लाख रुपए का द्दण लिया गया है, और उनके द्वारा खरीदे हुए भवन को ही बंधक रखा गया है, तो वे दंग रह गए। उन्होंने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स गदरपुर उधमसिंहनगर से द्दण की रकम जमा करने के बाबत पड़ताल की तो बैंक खातों में वह रकम इंद्राज नहीं पाई गई, जब उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की घाट पार रानी के शाखा प्रबंधक से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि रकम सम्बंधित खाते में भेज दी गई है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रकाश चंद ने 27-9-2018 को एसपी देवरिया को सौपे गए पत्र में अपर्णा तिवारी एवं उसके पति वीरेंद्र कुमार तिवारी के अलावा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की गदरपुर शाखा तथा भारतीय स्टेट बैंक की घाटपार रानी शाखा के अधिकारियों पर एक राय होकर साजिश के तहत उनके 1872048 रुपये हड़प लिए जाने का आरोप लगाया और जांच की मांग की। तहरीर पर जांच करने पर पुलिस क्षेत्रधिकारी भाटपार रानी ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला की उक्त रकम को हड़पने एवं उसका नाजायज लाभ प्राप्त करने की दुर्भावना से अपराध किया गया है। जांच आख्या के उपरांत थाना घाटपार रानी पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की घाटपार रानी शाखा के तत्कालीन प्रबंधक कमल किशोर सिंह एवं ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमस शाखा गदरपुर के तत्कालीन प्रबंधक के अलावा अपर्णा तिवारी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468 एवं 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है जिसकी जांच इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार रवि द्वारा की जा रही है।