मकान मालिक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
आठ माह पूर्व कृष्णा कालोनी में नाले में मिला था युवक का शव
रुद्रपुर,26नवम्बर। करीब आठ माह पूर्व कृष्णा कालोनी में नाले में मिले युवक के शव के मामले में मृतक के परिजनों ने भवन स्वामी के खिलापफ न्यायालय के आदेश पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। दर्ज रपट में ग्राम मानपुर पट्टी मूढ़ापांडे मुरादाबाद निवासी संजय पुत्रा राजपाल सिंह ने कहा है कि उसका भाई विजेंद्र सिंह पंतनगर सिडकुल में बजाज आटो फैक्ट्री में पिछले 6 वर्षों से काम करता था और कृष्णा कालोनी निवासी बीरू के भवन मेें किरायेदार के रूप में रहता था। भाई विजेंद्र का बीरू व उसके परिजनों से गहरा मेलजोल था जिसके चलते विजेंद्र प्रतिमाह मिलने वाले 10हजार रूपए वेतन को बीरू के पास जमा करा देता था। संजय का कहना है कि गत 1मार्च की सायं विजेंद्र ने पफोन पर उससे कहा कि वह बीरू से पैसे लेकर घर आयेगा। इसके पश्चात अचानक विजेंद्र का पफोन कट गया। कई बार वापस पफोन मिलाने पर विजेंद्र का पफोन नहीं मिला जिससे उसे चिंता हुई। अगले दिन 2 सितम्बर को प्रातः ट्रांजिट कैंप थाने से उसे पफोन पर जानकारी मिली कि भाई का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही वह परिजनों के साथ रूद्रपुर पहुंचा जहां उसने विजेंद्र का शव पड़ा देखा। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। संजय का कहना है कि पुलिस ने कई कागजातों पर परिजनों के हस्ताक्षर व अंगूठे लगवाये। उन कागजातों में क्या लिखा था इसकी कोई जानकारी नहीं। संजय का आ रोप है कि पैसों के लालच में भवन स्वामी बीरू ने अपनी पत्नी व दो पुत्रों के साथ मिलकर भाई विजेंद्र की हत्या कर उसका शव घर के समीप नाले मे पफेंक दिया। संजय का कहना है कि उसने मामले की रिपोर्ट ट्रांजिट कैंप थाने में दी लेकिन पुलिस ने तहरीर स्वीकार नहीं की और बाद में कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस लौटा दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। संजय ने बताया कि उसने 28 सितम्बर को एसएसपी सहित कई वरिष्ठ अध्किारियों को डाक द्वारा शिकायती पत्रा भेजे बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने आरोपी बीरू के खिलापफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।