किसानों ने कनस्तर बजाकर जुलूस निकाला

0

सितारगंज। क्षेत्र के किसानों ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर गन्ना समिति कार्यालय पर धरना दिया। गुरुवार को अिऽल भारतीय किसान सभा, सीटू आदि किसान संगठन के लोगों ने नगर के किच्छा मार्गस्थित सहकारी गन्नासमिति प्रांगण में एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां पर सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें बोलते हुए वत्तफ़ाओं ने गन्ना किसानों की समस्याओं पर अपने विचार रऽे। वत्तफ़ाओं ने बंद पड़ी किसान सहकारी चीनी मिल को तत्काल चालू करने की मांग की। उन्होंने कहा किसान अपना गन्ना सप्लाई कर गन्ना उत्पाद का लाभ नहीं उठा पा रहा है। जिससे उसको आर्थिक क्षति हो रही है। इस मौके पर उन्होंने अपना मांग पत्र भी पढ़ कर सुनाया। जिसमें उन्होंने चीनी मिल सितारगंज की एसआईटी गठित कर जांच कराने, चीनी मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान तत्काल दिए जाने, चीनी मिल की स्थापना से पहले जिस प्रकार से किसानों का गन्ना सप्लाई होता था उसी प्रकार से करने, पेराई सत्र 2018, 19 में गन्ना सर्वे को कम दिऽाया गया है, उसकी पुनः जांच कराने आदि की मांग की है। उसके बाद सभी किसान अपने हाथों में कनस्तर लेकर, उसे बजाते हुए एसडीएम कार्यालय तक जुलूस की शक्ल में गए। वहां पर उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से गन्ना एवं चीनी आयुत्तफ़ को ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस अवसर पर किसानसभा अध्यक्ष सरदार त्रिलोचन सिंह, सीटू जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह, शिव शंकर यादव, भगवानदास, केहर सिंह, अमरजीत सिंह, गुरजंट सिंह, अनिरुद्ध राय, गुरदयाल सिंह, फौजा सिंह, गुरमीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.