कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पति सहित दहेज उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार

0

काशीपुर। दहेज उत्पीड़न के मामले में कोतवाली पुलिस ने आज दोपहर कांग्रेस की मेयर पद की प्रत्याशी रही आरोपी महिला को पति सहित उनके आवास से गिरफ्रतार कर लिया। इस मामले में आरोपी महिला के दो पुत्र एवं पुत्रवधू फरार हैं। इस मामले में चार्जशीट में हीलाहवाली करने पर कप्तान द्वारा दो पुलिसकर्मियों को निलम्बित भी किया जा चुका है। कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि ग्राम कुण्डेश्वरी निवासी निकाय चुनाव में मेयर पद की कांग्रेस प्रत्याशी मुक्ता सिंह, उनके पति रविन्द्र सिंह, पुत्र अनुराग,पुत्रवधू दीपाली व शशांक के खिलाफ शशांक की पत्नी द्वारा दहेज उत्पीड़न का मामला गत 29 सितम्बर को दर्ज कराया गया था जिसमें पीड़िता द्वारा उक्त आरोपियों पर 50लाख रूपए नकद व कार और दहेज के रूप में मांग करने, सास पर जबरन दो बार गर्भपात कराने व आयेदिन मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में जांच कर रही पुलिस टीम ने 19 दिन में ही हेराफेरी कर तीन आरोपियों के नाम चार्जशीट से हटाकर न्यायालय में प्रस्तुत कर दी जिसमें रविन्द्र सिंह, अनुराग व दीपाली का नाम गायब कर दिया गया। इस बात की भनक जब पुलिस कप्तान को लगी तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और मामले की विस्तार से जांच करायी जिसके पश्चात उन्होंने दो पुलिसकर्मियों को दोषी पाये जाने पर निलम्बित कर दिया। बताया जाता है कि निकाय चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखायी और दो आरोपियों मुक्ता सिंह व उनके पति रविन्द्र सिंह को आज दोपहर उनके कुण्डेश्वरी स्थित आवास से गिरफ्रतार कर लिया गया। जबकि मुख्य आरोपी पीड़िता का पति शशांक सहित अनुराग व दीपाली अभी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी गिरफ्रतारी के लिए पुलिस निरन्तर जुटी हुई है। निकाय चुनाव सम्पन्न होते ही मेयर पद की कांग्रेस प्रत्याशी मुक्ता सिंह व उनके पति रविन्द्र सिंह की गिरफ्रतारी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.