भूरारानी में तनातनी के बीच हुआ मतदान,भाजपा प्रत्याशी गंगवार हिरासत में
रुद्रपुर।भूरारानी में मतदान केंद्र पर आज प्रातः से ही तनातनी का माहौल देखने को मिला लेकिन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात था एेंसे में मतदाताओं ने छिटपुट तनातनी के मध्य अपने मतदान का प्रयोग किया। भूरारानी में पार्षद पद के लिए कांग्रेस से मोहन खेड़ा और भाजपा से तरूण चुघ मैदान में हैं। चूंकि दोनों ही परिवार राजनैतिक पृष्ठभूमि से जुड़े हैं और पंचायत चुनाव में भी दोनों परिवारों में वर्चस्व की जंग रहती है। चूंकि अब भूरारानी क्षेत्र नगर निगम में शामिल हो गया है जिसको लेकर इस बार नगर निकाय चुनाव में भी खेड़ा और चुघ आमने सामने आ गये। जिसको लेकर यह सीट हाईप्रोफाइल हो गयी। दोनों ही प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। आज मतदान के दिन खेड़ा और चुघ राजकीय प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर मौजूद थे। इस दौरान मतदान को लेकर उनकी नोंकझोंक भी हुई लेकिन पुलिस ने मामला शान्त करा दिया। जिस पर सीओ स्वतंत्र कुमार, कोतवाल कैलाश भट्ट समेत सेक्टर मजिस्ट्रे भी मौके पर मौजूद रहे और उन्हें हिदायत दी कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अशान्ति बर्दाश्त नहीं की जायेगी। फिलहाल दोपहर 2बजे तक भूरारानी मतदान केंद्र पर लगभग 45 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हो चुका था और दोपहर के बाद मतदान में तेजी आने के आसार हैं।
भाजपा प्रत्याशी गंगवार हिरासत में
रुद्रपुर। मतदान के दिन समर्थकों समेत प्रचार कर रहे भाजपा के एक प्रत्याशी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मौके से उसके समर्थकों को खदेड़ दिया। पुलिस ने चेतावनी दी कि मतदान केंद्र के आसपास कोई भी प्रत्याशी प्रचार प्रसार नहीं कर सकता। और यदि कोई भी प्रत्याशी मतदान केंद्र के पास किसी मतदाताको लुभाता नजर आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। जानकारी के अनुसार वार्ड 8 भाजपा प्रत्याशी शिव कुमार गंगवार आज मतदान के दिन पोलिंग बूथ के समीप अपने समर्थकों के साथ प्रचार प्रसार में लगे थे जिस पर विपक्षियों ने ऐतराज जताया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने गंगवार को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आयी।