ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी के खिलाफ फूटा गुस्सा
भाजपाईयों ने थाने में किया प्रदर्शन, आरोपी को छोड़ने और अवैध वसूली के लगाए आरोप
रुद्रपुर। पिछले कई दिनों से ट्रांजिट कैंप के थाना प्रभारी जीबी जोशी के खिलाफ सुलग रहा जनाक्रोश आज खुलकर सामने आ गया। विधायक राजकुमार ठुकराल व पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने ट्रांजिट कैंप थाने के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और प्रभारी थानाध्यक्ष की गैरमौजूदगी में थाने में जिम्मा संभाले एसआई गोविंद सिंह अधिकारी का घेराव कर उनके समक्ष थाना अध्यक्ष की कारगुजारियों का चिट्ठा खोलते हुए उन पर पैसे लेकर आरोपियों को छोड़ने और क्षेत्र में अवैध कारोबार में लिप्त लोगों से अवैध वसूली करने के आरोप लगाये। इससे पूर्व सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी थाने में एकत्र हुए जहां उन्होंने प्रभारी थाना अध्यक्ष जीबी जोशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधायक ठुकराल ने कहा कि पिछले कई माह से थानाध्यक्ष के खिलाफ क्षेत्रवासी शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व में थानाध्यक्ष को जनसमस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने को कहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि फरियाद लेकर जो भी व्यक्ति उनके पास जाता है वह उससे शालीनता से बात नहीं करते और उन पर रौब जमाते हैं। ठुकराल ने बताया कि उनके पास ऐसी कई शिकायतें आयी हैं जिसमें थानाध्यक्ष पर पैसे लेकर आरोपियों को छोड़ने के आरोप लगाये गये। मौके पर मौजूद मौहल्ला आजादनगर निवासी दीपक राठौर ने बताया कि बीते दिनों उसकी बहन कोमल ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसने मोहल्ले के ही निवासी युवक करन पुत्र हुलासीराम व उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष ने करन को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी और पैसे लेकर हिरासत में लिये गये आरोपी करन को गतरात्रि पुलिस ने बिना कार्रवाई के छोड़ दिया। मौजूद ऐसे कई लोगों ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाये। ठुकराल ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराब, स्मैक की अवैध बिक्री के साथ ही देह व्यापार, अपहरण, बलात्कार, छेड़खानी, छीना झपटी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। वहीं थानाध्यक्ष जोशी अवैध कारोबारियों से वसूली करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि हर अवैध शराब के कारोबारी से थानाध्यक्ष 50हजार रूपए प्रतिमाह लेते हैं और क्षेत्र में 100 से अधिक अवैध कारोबारी हैं। उन्होंने कहा कि यदि थानाध्यक्ष को शीघ्र यहां से नहीं हटाया गया तो एसएसपी कार्यालय में आंदोलन शुरू किया जायेगा। एसआई अधिकारी के घेराव के दौरान तमाम लोगों ने प्रभारी थानाध्यक्ष जोशी पर आरोपों की झड़ी लगायी। श्री अधिकारी द्वारा समझाये जाने पर लोग शांत हुए। इस दौरान अजय यादव, अंकित चंद्रा, राजीव विर्क, अर्जुन विश्वास, विश्वजीत, अंगद भारद्वाज, प्रीतपाल, गंगासरन, रामसिंह, सूरजपाल, सुनीता, सीमा, बीना, आशा, पूजा, शिवकुमार, मोहन कुमार, मिलन, करन, धर्मेन्द्र, सुरजीत शर्मा, रामप्रसाद, घनश्याम, नन्हेंलाल, छत्रपाल, धीरेश, चन्द्रपाल, लक्ष्मण, रमेश, राकेश, अमित, सुमित, कुमारेश, रतन, शशि, अंगद समेत सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद थे।
विधानसभा में उठेगा मुद्दाःठुकराल
रूद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाने में प्रदर्शन और घेराव के दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि वह ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियों से की जा रही वसूली का मुद्दा विधानसभा में उठायेंगे। उन्होंने कहा कि एक ओर क्षेत्र की पीड़ित जनता को थाने में न्याय नहीं मिल रहा तो वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष सहित तमाम पुलिसकर्मी क्षेत्र में अवैध वसूली में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि खुलेआम अवैध शराब का कारोबार हो रहा है लेकिन थाना पुलिस को नहीं दिखता। ठुकराल ने कहा कि प्रभारी थानाध्यक्ष जीबी जोशी के काले कारनामों का चिट्ठा वह विधानसभा सदन में रखेंगे।