मतदान की फोटो फेसबुक पर अपलोड करने पर मुकदमा

कमिश्नर,आईजी,डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण,चेयरमैन पद की प्रत्याशी रेखा सागर  को आया चक्कर

0

रूद्रपुर 18 नवम्बर। नागर निकाय निर्वाचन-2018 के मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए मण्डलायुत्तफ़ राजीव रौतेला, आईजी पूरन सिंह रावत, जिलाधिकारी डा0 नीरज ऽैरवाल, एसएसपी केके वीके व मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा आज रूद्रपुर नगर निगम व किच्छा नगर पालिका के अन्तर्गत विभिन्न मतदेय स्थलो का निरीक्षण किया। मण्डलायुत्तफ़ द्वारा पीठासीन अधिकारियो व मतदान अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कूमायूं मण्डल मे सभी स्थानो पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। उन्होने कहा सभी जिला निर्वाचन अधिकारी दूरभाष पर उनके सम्पर्क मे लगातार बने हुए है व सभी व्यवस्थाए चाक-चौबंद है। आईजी पूरन सिंह रावत ने कहा कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रऽी गई है। सभी मतदेय स्थलो मे पर्याप्त मात्र मे पुलिस बल तैनात किया गया है। मण्डलायुत्तफ़ द्वारा 31वी वाहिनी पीएसी, तीनपानी मे ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मे बने मतदेय स्थलो, रा0प्रा0वि0बिगवाडा, रा0इ0का0 चुकटी देवरिया, प्रा0वि0चुकटी, रा0प्रा0वि0 किच्छा प्रथम व रा0प्रा0वि0सिसई सहित अनेक पोलिग बूथो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आरओ युत्तफ़ा मिश्र, नरेश दुर्गापाल व कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
मतदान की फोटो फेसबुक पर अपलोड करने पर मुकदमा
हल्द्वानी।मतदान करते समय उसकी फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड करने के आरोप में रिटर्निंग आफिसर ने मतदाता पर मुकदमा दर्ज कराया। हल्द्वानी में आज नगर निकाय चुनाव को लेकर पोलिंग चल रही है। जिस पर सौरभ सोनकर नाम के एक मतदाता ने वोट डालते समय अपनी फोटो खींच ली और उसे फेसबुक पर अपलोड कर दी। जिसकी भनक लगने पर रिटर्निंग अधिकारी पंकज उपाध्याय ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उस पर मामला दर्ज करा दिया।

चेयरमैन पद की प्रत्याशी रेखा सागर  को आया चक्कर
किच्छा।नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन पद की प्रत्याशी रेखा सागर को वार्डों के भ्रमण के दौरान अचानक चक्कर आ गया जिससे वह लड़खड़ा गयीं। वहां मौजूद उनके पति राकेश गुप्ता ने तत्काल उन्हें संभाला और वाहन में बैठाकर घर ले गये। नगर पालिका में भाजपा पदसे मेयर पद की प्रत्याशी रेखा सागर समस्त वार्डों का भ्रमण कर रही थीं। इस दौरान वह आवास विकास के एक बूथ पर पहुंचीं जहां अचानक उन्हें चक्कर आ गया और वह लड़खड़ा गयीं। वहां मौजूद उनके पति राकेश गुप्ता ने तत्काल उन्हें संभाला और उन्हें वाहन में बैठाकर घर ले गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.