निकाय चुनाव की वोटिंग में दिखा भारी उत्साह

12 बजे तक 35 फीसद, दोपहर दो बजे तक 45 फीसद मतदान हुआ

0

देहरादून/रूद्रपुर/सितारगंज। प्रदेश के 92 में से 84 नगर निकायों के चुनाव के लिए रविवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआा। आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाईनल के रूप में देखे जा रहे इस निकाय चुनाव में मतदान के लिये आज मतदाताओं मे भारी उत्साह दिखा। प्रदेश के 1257 मतदान केंद्रों के 2664 मतदेय स्थलों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। सुबह दस बजे तक 11 फीसद मतदान हुआ। 12 बजे तक 35 फीसद तक मतदान हुआ। दोपहर दो बजे  तक 45  फीसद मतदान हुआ। राजधानी देहरादून में पद्रेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परिजनों के साथ वार्ड नंबर 58 डिफेंस कालोनी स्थित मतदान केंद्र में वोड डाला। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी सुनीता रावत और बेटी ने भी पार्षद और मेयर पद के उम्मीदारों के लिये वोट डाला। वहीं कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार दिनेश अग्रवाल,भाजपा के मेयर उम्मीदवार सुनील उनियाल गामा, आप से मेयर पद की प्रत्याशी मैडम रजनी रावत, उक्रांद, सपा, बसपा व विभन्न निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी वोट डाला। सभी प्रत्याशियों ने वोट डालने के बाद अपनी जीत सुनिश्चित बताते हुए खुशी का इजहार किया और आम जनता से बढ़ चढ़ कर वोटिंग करने की अपील की। मतदान केंद्रों में मतदातों की लंबी कतारें लगी हुई है। नगर निगम रुड़की और नगर पालिका परिषद श्रीनगर व बाजपुर में विभिन्न कार्यों के लंबित रहने के कारण उन्हें मौजूदा चुनाव प्रक्रिया से अलग रऽा गया है। बदरीनाथ, गंगोत्री व केदारनाथ निकायों में चुनाव नहीं होते, जबकि सेलाकुई और भतरौंजऽान के मामले में कानूनी पेच फंसा है। शेष 84 निकायों के लिए बीती 15 अक्टूबर को अधिसूचना जारी हुई थी और रविवार को चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुत्तफ़ चंद्रशेऽर भट्टð के अनुसार मतदान केंद्रों व स्थलों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। ऽासकर संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों व मतदेय स्थलों पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। मतदान केंद्रों व स्थलों की वीडियोग्राफी भी की जा रही है।आयोग का दावा है कि 20 नवंबर को सुबह से मतगणना प्रारंभ होने के बाद इसी दिन देर रात तक सभी नतीजे सामने आने की संभावना है। आयोग के मुताबिक नगर निकायों में वार्डों की संख्या के हिसाब से मतगणना टेबलों की संख्या बढ़ाई गई है। इससे नतीजे देर रात तक मिलने की उम्मीद है। रुद्रपुर- नगर निकाय चुनाव में सम्पूर्ण जन पद के मतदाताओं में भारी जोश दिखायी दिया। सभी मतदान केंद्रों पर प्रातः से ही मतदाताओं की लम्बी लाइन लगना शुरू हो गयी थी। वहीं प्रत्याशी भी मतदान केंद्रों के बाहर समर्थकाें के साथ प्रचार प्रसार में जुटे हुए थे।जनपद के नगर निगम काशीपुर व रूद्रपुर,नगर पालिका खटीमा, सितारगंज, किच्छा, जसपुर, गदरपुर, नगर पंचायत महुआखेड़ा गंज, शक्तिगढ़, नानकमत्ता, दिनेशपुर, गूलरभोज, केलाखेड़ा व सुल्तानपुर पट्टी में आज प्रातः 8बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। सभी मतदान केद्रों पर शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था। वहीं मतदान अधिकारी के साथ सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भी सभी बूथों पर जाकर मतदान प्रक्रिया पर नजर रखे हुए थे। जिला मुख्यालय रूद्रपुर में मेयर पद के लिए भाजपा के रामपाल, कांग्रेस के नंदलाल, आप के रामबाबू, बसपा की सोना सिंह, उक्रांद के रामचन्द्र सागर, सपा के रामचन्द्र सहित निर्दलीय सुनील आर्य व बाबूराम के बीच मुकाबला हो रहा है। जबकि पार्षद के 38 पदों के लिए 153 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि दो वार्डों से प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है। आज प्रातः 8बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। मतदान केंद्रों पर प्रातः से ही भारी संख्या में मतदाता वोटर आईडी के साथ मतदान करने के लिए लाइन में लग गये थे। रूद्रपुर के समस्त 40 वार्डों में महिलाओं और पुरूषों में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आया और दोपहर 2 बजे तक लगभग करीब 40 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हो चुका था। लेकिन इसके बावजूद शहर के सभी वार्डों के पोलिंग बूथों पर मतदान को लेकर लम्बी लम्बी कतारें नजर आ रही थीं। जिसके पश्चात ज्यों ज्यों दिन आगे बढ़ता गया मतदान की प्रक्रिया भी तेज होती गयी। चूंकि इस बार सीमा विस्तारीकरण के पश्चात नगर निगम में 40 वार्ड हो गये हैं ऐसे में जहां वार्ड के मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ वहीं कई ऐसे क्षेत्र थे जहां के मतदाताओं ने पहली बार नगर निगम चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग किया। कुछ वार्डों में शान्तिपूर्वक मतदान हुआ लेकिन कुछेक वार्डों में छिटपुट नोंकझोंक की घटनाएं सामने आयीं लेकिन पर्याप्त पुलिस बल होने के कारण मामला शान्त करा दिया गया। सितारगंज-भारी उत्साह के साथ युवाओं ने निकाय चुनाव में मतदान में भाग लिया। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जो कि लगातार चलता रहा। ऽबर लिऽे जाने तक 45 प्रतिशत वोटरों ने अपने मत का प्रयोग कर लिया था। इस दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। इधर आरओ, एआरओ लगातार सभी मतदान स्थलों पर निगरानी रऽे हुए हैं। इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त तैनात रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.