जसपुर की लकड़ी मंडी में भड़की आग

चार दुकानें जलकर राख,लाखों की क्षति, झुलसने से पिता पुत्र गंभीर

0

जसपुर।  मध्यरात्रि शार्ट सर्किट के कारण लकड़ी मंडी में आग लग गयी। आग ने जमकर तबाही मचायी जिसकी चपेट में आकर चार दुकानें जलकर राख हो गयीं। इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हो गया और पिता पुत्र भी बुरी तरह झुलस गये। दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली। गौरतलब है कि वर्ष 2006 में भी लकड़ी मंडी में भयंकर अग्निकांड हुआ था जिसमें 5 दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गयी थीं और करोड़ों रूपए की क्षति पहुंची थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री ने 50लाख रूपए राहत की घोषणा की थी। गत मध्यरात्रि एक पैतान मशीन में अचानक शार्ट सर्किट हो गया और देखते ही देखते शार्ट सर्किट के कारण हाजी यासीन, तसव्वर हुसैन, रईस अहमद और शेर अहमद की लकड़ी की दुकानें आग की चपेट में आ गयीं। देखते हीदेखते चारों दुकानें धूं-धूं कर जलने लगीं। लोगों ने इसकी सूचना दुकान स्वामी को दी जिस पर हाजी यासीन और उसका पुत्र वहां पहुंचे और उन्होंने दुकान में रखी लकड़ियां बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन तेज आग की चपेट में दोनों पिता पुत्र आ गये और गंभीर रूप से झुलस गये। उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हए उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया। इस अग्निकांड में चारों दुकानदारों की लकड़ी की दुकानें जलकर स्वाह हो गयीं। अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 20-25लाख रूपए का नुकसान हो गया। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर शहर के तमाम लोग भी मौके पर एकत्र हो गये। जानकारी मिलने पर विधायक आदेश चौहान और एसएसआई कमलेश भट्ट,  एसआई अनिल जोशी,देवेंद्र राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सारे मामले की जानकारी ली और आलाधिकारियों को अवगत कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.