पैसा कमाने नहीं सेवा करके दिल जीतने आया हूंःरामपाल

भाजपाईयों ने रम्पुरा में किया जोरदार जनसम्पर्क

0

रुद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी रामपाल सिंह ने आज भारी संख्या में समर्थकों के साथ रम्पुरा डोर टू डोर रोड शो कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान रम्पुरा वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें चुनाव में भारी समर्थन देकर विजयी बनाने का आश्वासन दिया। जनसंपर्क के दौरान रम्पुरा के लोगों ने कहा कि रम्पुरा की जनता भाजपा के साथ थी और भाजपा के साथ ही रहेगी। इस दौरान मेयर प्रतयाशी रामपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत सार्वजनिक सभा में इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि नजूल पर बसे किसी भी घर को उजड़ने नहीं दिया जायेगा। सीएम के इस ऐलान के बाद कांग्रेसियों के हौंसले पस्त हो गये हैं। अब जनता किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है और शहर के विकास के लिए 18 नवम्बर को भाजपा के पक्ष में अपना भारी मतदान करेगी। इस दौरान रामपाल के साथ नत्थू लाल गुप्ता,चंद्रसेन कोली, गोपी सागर ,रामचंद्र सिंह कोली, चंद्रपाल कोली आदि थे। भाजपा मेयर प्रत्याशी रामपाल सिंह ने कहा कि वह पैसा कमाने नहीं बल्कि सेवक बनकर जनता की सेवा करने के लिए चुनाव मैदान में आये हैं। जनता के एक एक वोट की कीमत विकास के रूप में चुकाई जायेगी। जनता के आशीर्वाद से वह विजयी हुए तो रूद्रपुर शहर की सभी मलिन बस्तियों का कायाकल्प किया जायेगा। विकास की मूलभूत जरूरतों के साथ ही वार्डों में विकास के नये आयाम स्थापित किये जायेंगे। मेयर प्रत्याशी रामपाल सिंह वार्ड सात, वार्ड 18, 19 ऽेड़ा, वाल्मीकि बस्ी, वार्ड 18 भूरारानी,वार्ड 40 ओमेक्स कालोनी,वार्ड 29 आदर्श कालोनी देवी मंदिर, शिमला बहादुर आदि स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। नुक्कड़ सभाओं को विधायक राजकुमार ठुकराल,भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा नेता डा0 शाहऽान राजशाही, सलीम ऽान, रामप्रकाश गुप्ता, तरूण दत्ता, ललित मिगलानी, महेश अग्रवाल, राकेश सिंह, हिमांशु शुक्ला सहित तमाम वत्तफ़ाओं ने सम्बोधित कर रूद्रपुर के चहुमुऽी विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। नुक्कड़ सभाओं में मेयर प्रत्याशी रामपाल सिंह ने कहा कि भाजपा की नीतियां स्पष्ट है। सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को लेकर प्रदेश की त्रिवेन्द्र सरकार और केन्द्र की मोदी सरकार जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर में मेयर भी भाजपा का होगा तो यह शहर विकास में तेजी से आगे बढेगा। श्री रामपाल ने कहा कि अब तक रूद्रपुर बीस वार्डाे का छोटा नगर निगम था। लेकिन अब इसमें बीस वार्ड और जुड़कर चालीस वार्ड हो गये हैं। जिसके चलते केन्द्र सरकार भी इस नगर निगम क्षेत्र के विकास में अपना सहयोग देगी और यहां पर विकास की नई योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने रूद्रपुर के विकास का रोड मैप तैयार किया है उनके पास कई ऐसी योजनाओं का ऽाका पहले से तैयार है। मेयर बनते ही वह इन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरी शिद्दत से जुटेंगे। रामपाल ने कहा वह मेयर बने तो रूद्रपुर की एक भी मलिन बस्ती विकास से वंचित नहीं रहेगी। मलिन बस्तियों का कायाकल्प किया जायेगा। उन्होनें नजूल के मुद्दे पर कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने जनता को ऽुले मंच से आश्वस्त कर चुके हैं कि नजूल भूमि से एक भी घर टूटने नहीं दिया जायेगा। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की तैयारी पूरी हो चुकी है। उन्होनें कहा जरूरत पड़ी तो इसके लिए केन्द्र सरकार की मदद भी ली जायेगी लेकिन हर हाल में नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक दिया जायेगा। सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि कांग्रेस के लोग नजूल के मुद्दे पर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की सभा के बाद कांग्रेसियों की बोलती बंद हो गयी है। जनता नजूल भूमि के दुश्मनों को इस चुनाव में करारा सबक सिऽायेगी। श्री ठुकराल ने कहा पहले तो कांग्रेसी नजूल भूमि पर बसे घरों को तोड़ने की साजिश में लगे थे अब धार्मिक स्थलों और पार्कों के िऽलाफ भी हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं। भाजपा सरकार इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। श्री ठुकराल ने कहा कि नजूल भूमि पर मालिकाना हक नहीं दिला पाये तो वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। नुक्कड़ सभाओं में दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ली। वहां पर हरीश जल्होत्र,उत्तम दत्ता,ललित मिगलानी, वेद ठुकराल, विजय फुटेला, विकास शर्मा, उत्पल दीक्षित, ललित बिष्ट, गुरदीप गाबा, मानस जायसवाल, तारा चंद्र अग्रवाल, भारत भूषण चुघ, तरूण चुघ, राहुल सरीन, गौरव आहूजा, सुनील झाम, महेश मित्तल, गुरमीत सिंह, ईश्वरी प्रसाद राठौर आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.