मिल गये 15 लाख–कर दिया कर्ज माफ?…!! जनसभा में गरजे हरदा

रूद्रपुर में पूर्व सीएम हरीश ने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिये मांगा जनसमर्थन

0

रूद्रपुर। रूद्रपुर के शिवनगर में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार को आड़े हाथ लिया। अपने अंदाज में  हरदा ने जनसभा में मौजूद पब्लिक से अपील करते हुए पूछा कि क्या आ गये अच्छे दिन –मिल गये 15 लाख या दे दिया मालिकाना हक या फिर कर दिया किसानों का कर्ज माफ? हरीश ने कहा कि  इस बार जब भाजपा वाले वोट मांगने आपके घर पहुंचे उनसे सिर्फ इतना ही पूछ लेना बस 15 लाख नहीं सिर्फ 15 हजार रूपये ही डाल दो खाते में। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से जनविरोधी साबित हो रही है। उन्होंने केद्र सरकार पर निशाना साधा कि पहले दो रूपये किलो सस्ता राशन दिया जाता था, 450 रूपये में सिलेंडर मिल रहा था,गरीब परिवार के बुजुर्गों की पेशन लगायी गई, मलिन बस्तियों को नियमित किया गया, नजूल वासियों को मालिकाना हक दिनाने के लिये नीति बनायी गई। लेकिन भाजपा की सरकार आते ही कांग्रेस सरकार की सभी योजनाओं को ठप कर दिया गया। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने गरीबों की चीनी और मिटटीतेल पर भी कब्जा कर लिया है। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस के खिलफ भाजपा झूठे आरोप लगाकार सत्ता में आयी। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश के चौकीदार पीएम मोदी ने नोटबंदी, जीएसटी लागू करके छोटे व्यापारियों व गरीबों की मेहनत की कमायी को काला कर दिया। लेकिन विजय माल्या,नीरव मोदी, ललित मोदी जैसे अमीरों का कालाधन सफेद करवा दिया। हरदा ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा ध्यक्ष अमित शाह ने असम में बांग्लादेशियों को घुसपैठिया बताकर देश से निकालने की शाजिस की है उसी प्रकार उत्तराखंड में भी गरीबों और व्यापरियों के वर्षों की मेनत की कमायी और प्रतिष्ठानों को उजाड़ने का काम सरकार कर रही है। इस दौरान हरीश रावत ने रूद्रपुर में नजूल भूमि पर बसे लोगों को उजाड़े जाने को लेकर प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार पर कई सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार कब्जेदारों के हितों की रक्षा करते हुए नीति निर्धारित की थी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय विधायक  राजकुमार ने महज वायदे  किये जबकि जनहित में कुछ काम नहीं किया। हरीश ने कहा कि उनकी सरकार ने कई गरीब परिवारों को मालिकाना हक दिलाया है। लेकिन भाजपा ही सरकार इस मुद्दे का हल निकालने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।कांग्रेस महासचिव ने निकाय चुनाव में भाजपा के डबल इंजन को कड़ा सबक सिखाने का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने रूद्रपुर से मेयर उम्मीदवार नंदलाल व पार्षद पद के लिये कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने के लिये जनसमर्थन मांगा। जनसभा में पूर्व काबिना मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कांग्रेस प्रत्याशियों को विजय बनाने की अपील की। इस दौरान तिलकराज बेहड़ ने कहा कि नजूल नीति को लेकर भाजपा के नेता आये दिन जनता को गुमराह कर रहे है। जबकि न्यायालय में अब तक सरकार ने कोई पैरवी नहीं की है। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त सरकार के मंत्री झूठ बोलकर बरगला रहे है। बेहड़ ने कहा कि जनता इस बार कांग्रेस की ओर देख रही है। इस दौरान कांग्रेस मेयर प्रत्याशी नन्दलाल, महानगर अघ्यक्ष जगदीश तनेजा, आनंद रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा,अनिल शर्मा, पुरूषोत्तम अरोरा, परिमल रााय,फुदेना साहनी, संदीप चीमा, खजान पांडे, ममता रानी, सीपी शर्मा, बबीता बैरागी समेत विभिन्न वार्डों से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों के साथ ही भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.