अवैध मेडिकल स्टोरों को तत्काल बंद करने की चेतावनी
हल्द्वानी, 14 नवंबर। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी द्वारा वनभूलपुरा क्षेत्र के युवकों द्वारा मेडिकल स्टोर से नशे की दवाइयां लेकर नशा करने की शिकायत पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत छापामार कार्रवाई की गई। इस अवसर पर वनभूलपुरा थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत व औषधि विभाग की संयुक्त टीम थी। ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने अवैध संचालित मेडिकल स्टोर स्वामियों को नोटिस दिए। छापामारी की कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। कुछ मेडिकल स्टोर स्वामी दुकानें बंद कर भाग गए। टीम ने वनभूलपुरा क्षेत्र में मेडिकल स्टोर स्वामियों से उनके मेडिकल का लाइसेंस और दुकान का नक्शा मांगा। कई जगह मेडिकल स्टोर संचालक जरूरी कागजात नहीं दिखा पाए। ड्रग विभाग ने ऐसे दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अवैध मेडिकल स्टोरों को तत्काल बंद करने की चेतावनी दी। जिन मेडिकल स्टोरों के मानक पूरे नहीं हैं उन्हें ड्रग विभाग ने नोटिस दिये और सात दिन के अन्दर जवाब मांगा है। चेतावनी दी कि मानक पूरी नहीं होने पर भविष्य में मेडिकल स्टोल सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि वनभूलपुरा में कुछ लोगों द्वारा अवैध मेडिकल स्टोर चलाए जा रहे हैं। ड्रग विभाग से इन लोगों ने कोई लाइसेंस प्राप्त नहीं किया है। जबकि मेडिकल स्टोर खोलने के लिए ड्रग विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी होता है। कुछ मेडिकल स्टोर तो मानकों के विपरीत चल रहे हैं। ड्रग विभाग के मानकों को पूरा करने के लिए अवैध मेडिकल स्टोर स्वामियों ने लाइसेंस का आवेदन दूसरी पते का लिखा रखा है जबकि मेडिकल स्टोर का संचालन कहीं और पते से कर रहे हैं। एक अवैध मेडिकल स्टोर नई बस्ती स्थित छोटी रोड वनभूलपुरा में संचालित होता हुआ टीम को मिला। टीम ने उस मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया। उल्लेखनीय है कि अवैध मेडिकल स्टोर स्वामी जीवन रक्षक दवाओं को मानकों के विपरीत धड़ल्ले से बेचते हैं। इससे लाइसेंस लेकर काम करने वाले मेडिकल स्टोरों की छवि भी धूमिल हो रही है। कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि अवैध मेडिकल स्टोरों को प्रशासन बंद कराए इससे उनका व्यवसाय चौपट हो रहा है और उनके सदस्यों की छवि धूमिल हो रही है। एसोसिएशन के उमेश जोशी, संदीप जोशी, गिरीश जोशी ने कहा कि प्रशासन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मेडिकल स्टोरों को तत्काल बंद कराए। ड्रग विभाग की टीम में नैनीताल ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट, डा- सुधीर कुमार एवं पुलिस प्रशासन मौजूद था।