दो साल के भीतर देहरादूनवासियों को सीएनजी कनेक्शन मिल जाएंगे : मुख्यमंत्री
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दो साल के भीतर देहरादूनवासियों को सीएनजी कनेक्शन मिल जाएंगे व गैस सिलेंडर बंद हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने राजधानी में 24 घंटे बिजली देने की बात भी कही।मुख्यमंत्री ने यह घोषणा सोमवार को सांय क्रास रोड पर गोविंद निवास सिख समाज के कार्यक्रम में की। सिख समाज ने मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा के समर्थन कार्यक्रम का आयोजन किया था। मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा को बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहा कि मेयर पद पर गामा की जीत के दो साल बाद देहरादून में सीएनजी की लाइनें बिछ जाएंगी। हर घर में सीएनजी कनेक्शन लगा दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बाद किसी दूनवासी को गैस सिलेंडर की आवश्यकता नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो साल के भीतर देहरादून के साथ ही राज्य के कई हिस्सों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिए वह प्रयासरत हैं और यह कार्य निर्धारित समय सीमा से पहले भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि सौंग नदी पर बांध की योजना का होमवर्क अंतिम चरण है और जल्द ही बांध का निर्माण आरंभ हो जायेगा। इसके बाद रिस्पना नदी में इतना पानी उपलब्ध हो जायेगा कि दून में फिर कहीं जल संकट रहेगा ही नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की सरकार पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है और जब से उन्होंने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है तब से घाटे में चल रहे विद्युत विभाग को 137 करोड रपए लाभ परिवहन विभाग को 150 करोड का लाभ व वन विभाग को और 100 करोड़ का लाभ हुआ है। यह तभी संभव हुआ जब राज्य में जीरो टोलरेंस पर कार्य आरंभ किया गया। क्रास रोड स्थित गो¨वद निवास सिख समाज के कार्यक्रम में मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा, राज्य मंत्री धन सिंह रावत, विधायक हरबंस कपूर, खजान दास अनिल गोयल, विनय गोयल, सरदार राजेंद्र सिंह राजन, सरदार हरभजन सिंह आनंद, एसपी कोचर सरदार गुलजार सिंह, हरीश नारंग, आशीष नागरथ, विजय तुली व राजीव उनियाल के साथ सिख समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बलजीत सिंह सोनी ने किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने सुनील उनियाल गामा को सरोपा भेंट किया और उन्हें जीत के प्रति आास्त करते हुए सिख समाज का पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया।