जड़ी-बूटी बेचते दो अफगानी नागरिक पकड़े
नैनीताल। कोतवाली पुलिस गुप्तचर विभ्ााग ने बीजा उल्लंघन के मामले में दो अफगानी नागरिकों को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टूरिस्ट वीजा में भारत आए दो अफगानी नागरिक लालकुआं में जड़ी-बूटी बेच रहे थे। वे व्यवसायिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। शक होने पर गुप्तचर विभाग ने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस द्वारा अफगानी नागरिकों से हल्द्वानी कोतवाली में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सादुल्ला रोहनी व नूरल्लाह बताया। दोनों अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से टूरिस्ट वीजा में गत 9 नवंबर को दिल्ली आये वहां से वह हल्द्वानी और लालकुआं पहुंचकर व्यवसाय कर रहे थे। पुलिस के अनुसार टूरिस्ट वीजा पर व्यवसाय करना कानून का उल्लंघन हैं। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दो विदेशी नागरिकों के पकड़े जाने से ऽुफिया विभाग के कान ऽड़े हो गए हैं।