पुलिस की कई टीमों ने चलाया सत्यापन अभियान
हल्द्वानी। जनपद में लगातार बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम को लेकर एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के नेतृत्व में पुलिस ने कई टीमें बनाकर व्यापक सत्यापन अभियान चलाया और कई किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर मकान मालिकों का चालान भी काटा। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव व सीओ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक केआर पांडे, एसओ दिनेश नाथ महंत, नंदन सिंह रावत, कमाल हसन और सीपीयू की टीम ने पुलिस बल व पीएसी पलाटून के साथ अलग अलग टीमें गठित कर भोटिया पड़ाव,हीरानगर, राजपुरा, जवाहरनगर क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया और उसकी वीडिया्रग्राफी भी की। चार मकान मालिकों ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था जिस पर 5-5 हजार रूपए जुर्माना वसूला और 13 मकान मालिकों का 10-10हजार का कोर्ट चालान किया गया। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों की तत्काल सूचना पुलिस को दी जाये और यदि किसी भी मकान मालिक ने किरायेदार का सत्यापन नहीं कराया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।