दिलीप ने बांटी मिठाई…भाजपा सरकार पर बरसे

सीएम नहीं चाहते लोगों को मिले नजूल पर मालिकाना हकःदिलीप

0

रुद्रपुर। पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भाजपा नेता दिलीप अधिकारी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था जिस पर दिलीप ने कहा कि पार्टी से वह बोझ मुक्त हुए हैं। इस बोझ मुक्त होने पर उन्होंने अपने समर्थकों को मिठाईयां वितरित कीं। उन्होंने कहा कि ट्रांजिट कैंप की सड़क के निर्माण के लिए पिछले डेढ़ वर्ष से वह मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहे थे वहीं क्षेत्रीय विधायक भी इस मामले को लेकर नौटंकी करते रहे कि शासनादेश जारी हो गया है पैसा अवमुक्त हो गया है लेकिन 18 माह बीतने के बाद भी सड़क का निर्माण प्रारम्भ नहीं हुआ जिसको लेकर वह मुख्यमंत्री और विधायक के कार्यकाल से आजिज आ चुके थे और वह पिछले दो माह से भाजपा से इस्तीफा देने के लिए कहते रहे लेकिन उन्हें कसम देकर इस्तीफा देने से रोक लिया। मुख्यमंत्री के ढीले रवैये के कारण कोई अधिकारी काम करने को तैयार नहीं और जनता परेशान घूम रही है। मुख्यमंत्री आवास पर किसी की सुनवाई नहीं हो रही। अब जनता भाजपा से कतरा रही है और मुख्यमंत्री को ढीले मुख्यमंत्री की उपाधि दे रही है क्योंकि उनके ढीले ढाले रवैये के कारण नजूल नीति नहीं बन सकी। और नजूल भूमि पर बसे लोगों का आशियाना अब भगवान के भरोसे है। अधिकारी ने कहा कि संगठन मंत्री संजय के खिलाफ मीटू के तहत एक महिला कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज करायी थी लेकिन सरकार के दबाव में उन पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री को चाहिए था कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए था ताकि महिलाओं की सुरक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री राज्य का भला नहीं कर सकते। अधिकारी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्शों का अनुसरण करते रहेंगे और लोकसभा चुनाव में उनके लिए कार्य करेंगे। दिलीप ने कहा कि गरीब बस्ती आजाद मोर्चा के 6 प्रत्याशी नगर निकाय चुनाव में चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें हर हाल में जीत दिलायी जायेगी। इस दौरान अशोक सागर, रोबिन विश्वास, गीता गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अजय चौधरी, रामसिंह, हरिनंदन, ब्रजकिशोर, सीमा देवी, सुकुमार अधिकारी, निर्मल सरकार, अजीत मंडल, उर्मिला देवी, पूनम देवी, वर्षा देवी आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.