एसबीआई के सेल्स मैनेजर ने बैंक कर्मी को लगाया लाखों का चूना

0

रूद्रपुर। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की गाजियाबाद शाखा के सेल्स मैनेजर ने बैंक के ही साथी कर्मी के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर लाखों रूपये निकाल लिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। मैट्रोपॉलिस सिटी निवासी भुवनेश सक्सेना ने आरोप लगाया है कि वह वर्तमान में नैनीताल बैंक की रूद्रपुर शाखा में कार्यरत है और एसोसिएशन के बाईस प्रेजिडेंट पद पर है। उसने बताया कि वर्ष 2013 से 2016 तक वह बैंक की गाजियाबाद शाखा में प्रबन्धक पद पर कार्यरत था। वर्ष 2015 में उसने एसबीआई से क्रेडिट कार्ड लिया लेकिन उसका कोई उपयोग न किये जाने के कारण उसने 8 दिसम्बर 2015 को अपना क्रेडिट कार्ड सरेन्डर कर दिया और चार्जेज मिलाकर 2240 रूपये का चेक एसबीआई कार्ड विभाग को सौंप दिया तथा अपना खाता बंद करावा दिया साथ ही नो ड्यूज भी प्राप्त किया। भुवनेश का कहना है कि तत्कालीन एसबीआई कार्ड के सेल्समैन विकास संधू ने कहा कि रेगूलर नो ड्यूज पत्र एसबीआई कार्ड से मेल आई डी पर मिल जायेगा। भुवनेश ने बताया कि जून 2016 में उसका ट्रांसफर रूद्रपुर हो गया। परन्तु पिछले एक वर्ष से एसबीआई कार्ड के नाम पर उसके पास निरंतर फोन आ रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि उनका क्रेडिट कार्ड चल रहा है और इतने रूपये ओवर ड्यूज हैं। जब उन्हें बताया कि क्रेडिट कार्ड बंद करा दिया गया है और इसकी नो ड्यूज पत्र भी उनके पास है। भुवनेश का कहना है कि जब उसने सिविल रिपोर्ट निकलवाई तो पता चला कि 388967 रूपये की ड्यूज उनके रिपोर्ट में क्रेडिट कार्ड के रूप में अंकित है तथा सिविल रिपोर्ट में टेलीफोन नम्बर भी बदल कर डाला गया है जो सेल्स मैनेजर विकास संधू का है। जबकि उसने क्रेडिट कार्ड से न कोई पेमेंट किया और न ही कोई खरीददारी की। भुवनेश का आरोप है कि सेल्स मैनेजर विकास संधू ने अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने विकास के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.