हर्षिल में हैप्पी दिवाली..केंदारनाथ में नमो नमो…
पीएम मोदी ने किये केदार बाबा के दर्शन,हर्षिल में सेना के जवानों को पीएम मोदी ने मिठाई खिलाकर दी बधाई, ग्रामीणो ने भेंट की ऊनी शाल,केदारनाथ में राज्यपाल बेबी रानी, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई नेताओं ने किया स्वागत
देहरादून/ केदारनाथ।दीपावली पर्व के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रातः ही दिल्ली से रवाना हुए। करीब पौने सात बजे ही वह देहरादूनपहुंचे गये थे। इसके पश्चात व सीधे हर्षिल के लिये रवाना हुए। केदारनाथ में भारी बर्फबारी के बीच वह आज तड़के ही पहुंच गये। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी पहले सेना के जवानों से मुलाकात करना चाहते थे। जिस पर अचानक उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया। यहां हर्षिल में जवानों व अन्य ग्रामीणों के साथ उन्होंने दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में जवानों को मिठाई बांटी।इस दौरान पीएम ने जवानों व प्रदेशवासियों को शुभकमनायें दी। हर्षिल में सेना के जवानों को पीएम मोदी ने दीपावली की दी बधाई दी और मिठाई खिलायी। पीएम मोदी भारत चीन सीमा पर हर्षिल आर्मी कैंप में सेना के जवानों की हौसलाअफजाई को पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने जवानों को मिठाईखिलाकर दीपावली की बधाई दी। इसके बाद वह केदारनाथ धाम पहुंचे और बाबा के दर्शन के साथ ही निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने सम्पूर्ण केदारपुरी का बारीकी से अवलोकन भी किया । निरीक्षण के दौरान पीएम मोदी ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। इस दौरान पर पैदल मार्ग पर पहुंचे और उदय कुंड का निरीक्षण भी किया। मंदिर के आगे चबूतरे पर वह अकेले पहुंच गए। यहां से उन्होंने मंदिर का अवलोकन भी किया। हाथ ही कोट उतारकर उन्होंने हाथ में ले लिया। इसके बाद उन्होंने मंदाकिनी घाट और अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य सचिव उत्पल कुमार को आवश्यक निर्देश भी दिए। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में केदारपुरी को भव्य रूप से सजाया गया। मंदिर की सजावट फूलों की की गई। साथ ही मंदिर के आगे चबूतरे को रंगोली से सजाया गया। दीपक की रंगोली भव्य नजर आ रही है। केदारनाथ धाम में पीएम के दौरे के दौरान आम श्रद्धालु में दर्शन नहीं कर सके। पूरे क्षेत्र को सुरक्षा के लिहाज से जीरो जोन बनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को एक दिवसीय उत्तराऽंड दौरे को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद के साथ हाई सिक्योरिटी पर रऽा गया। आसमान से लेकर जमीन तक सुरक्षा व्यवस्थाओं ऽड़ा किया गया है। ऽुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट पर रऽा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से सेना के विशेष विमान से 6ः 47 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7ः10 पर सेना के 4 एम आई -17 हेलीकॉप्टर की सुरक्षा घेरे में एयरपोर्ट से उत्तरकाशी जिले में भारत चीन सीमा पर स्थित हर्षिल के लिए रवाना हुए। जवानों संग दीपावली मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7-55 पर हर्षिल पहुंचे। जहां हेलीपैड के निकट गंगा किनारे छोटे शिव मंदिर में प्रधानमंत्री ने पूजा अर्चना की। गंगा को प्रणाम किया। इसके बाद पीएम मोदी महार रेजिमेंट के कैंप में पहुंचे। जहां आर्मी जवानों ने पीएम का भव्य स्वागत किया। इस दौरान पीए मोदी आइटीबीपी के अधिकारियों व जवानों को भी मिले तथा दीपावली की बधाई दी। आर्मी सभागार में पीएम मोदी ने जवानों से संवाद किया तथा उन साथ फोटो िऽंचवाई। साथ ही चीन सीमा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर सैन्य अधिकारियों से पीएम मोदी ने ली जानकारी। पीएम को मिलने के लिए हर्षिल और बगोरी के ग्रामीण भी पहुंचे। बगोरी के प्रधान भवान सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणो ने भेड़ की ऊन से बनाई गई शाल भेंट की । इसके साथ ही गांव की महिलाओं ने पीएम को फूल दिए। पीएम ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी समस्या को लेकर उन से मिलने के लिए दिल्ली आ सकते हैं। इसके बाद पीएम मोदी 9-15 बजे हर्षिल से रवाना हुए। गौरतलब है कि प्रशासन को इस पूरे कार्यक्रम से दूर रऽा गया था। जिलाधिकारी को भी नहीं दी गई थी इस कार्यक्रम की जानकारी। सुरक्षा के लिहाज से पीएम मोदी का कार्यक्रम बेहद सीक्रेट रऽा गया थागौरतलब है कि पीएम मोदी हर साल दीपावली के दिन सीमांत क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में जाकर सेना के जवानों के साथ मुलाकात कर उनकी हौसलाअफजाई करते हैं। इसी के तहत इस बार उत्तराऽंड के सीमांत क्षेत्र में वह सेना के जवानों से मिलने पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्टð, सांसद रमेश पोऽरियाल निशंक ने उनका स्वागत किया। हेलीपैड से केदारनाथ मंदिर तक पहुंचने के दौरान उन्होंने रास्ते में आपदा के बाद हुए निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। इसके बाद वह केदारनाथ मंदिर में पूजा के लिए गए। पूजा के बाद वह केदारपुरी में हुए निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आपदा से पहले और आपदा के बाद के निर्माण कार्यों से संबंधित फोटो प्रदर्शनीका अवलोकन भी किया। साथ ही ब्रह्मवाटिका का भी निरीक्षण किया। बर्फ गिरने से पूरी केदारपुरी अत्यंत मनमोहक व सुंदर हो गई है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर शासन व प्रशासन कई दिनों से तैयारी कर रहा था। केदारनाथ में वीआइपी हैलीपैड से लेकर मंदिर तक मार्ग से निरंतर बर्फ हटा दी गई।