मोबाइल ऐप सेल ने लाखों के मोबाइल बरामद किये
हल्द्वानी। थाना स्तर व आनलाइन प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल ऐप सेल की टीम ने राज्य के अलावा अन्य जनपदों से लाखों कीमत के गायबहुए मोबाइल बरामद कर लिये। एएसपी अमित श्रीवास्तव, सीओ दिनेश चंद ढौढियाल ने बताया कि पिछले दो माह में मोबाइल गुम व खो जाने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। शिकायतों के आधार पर लगभग 1100 आईएमईआई को सर्विलांस पर लगाकर राज्य के अलावा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, लखनऊ और बिहार से 11लाख कीमत के 115 मोबाइल बरामद किये। जिसमें से 25 मोबाइल शिकायतकर्ता को सौंप दिये गये हैं। मोबाइल बरामद करने वाली टीम में मोबाइल ऐप प्रभारी दिनेश पंत, कां- सतेंद्र गंगोला, रणवीर सिंह, अशोक रावत, चंदन सिंह, सुरेंद्र रौतेला, कुंदन कठायत, रियाज अख्तर और एसओजी नैनीताल की टीम शामिल थी। इस दौरान अर्चना निवासी दोनहरिया, संजीव निवासी धान मिल बरेली रोड, अलका बिष्ट निवासी नवाबी रोड, मेघा बिष्ट निवासी दोनहरिया, सूरज बिष्ट निवासी हल्दूचौड को उनके खोए हुए मोबाइल लौटाए गए। अनुमानित 11 लाख रुपये से अधिक के मोबाइल बरामद हुए।