किच्छा विधायक बेहड़ के पुत्र पर किया हमला,अस्पताल में भर्ती
कांग्रेस, बीजेपी और अन्य दलों से जुड़े लोगों ने सौरभ का हाल-चाल जाना
रुद्रपुर। किच्छा विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ के पुत्र एवं नगर निगम पार्षद सौरभ राज बेहड़ पर रविवार शाम अज्ञात बाइक सवारों ने हमला कर दिया। घटना आवास विकास पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर हुई, जहाँ सौरभ एक विवाद के निपटारे के सिलसिले में जा रहे थे। हमले में घायल सौरभ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, मेयर विकास शर्मा, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा, सुशील गाबा, मीना शर्मा,अनिल शर्मा, डॉ रजनीश बत्रा सहित कई राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन से जुड़े सैकड़ो लोगअस्पताल पहुँच गए। वहीं किच्छा, गदरपुर और आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुँचे और सौरभ की कुशलक्षेम जानी।घटना प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 6 बजे सौरभ घर से स्कूटी पर आवास विकास चौकी की ओर निकले थे। तभी बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। सौरभ के जमीन पर गिरते ही दो हमलावरों ने उन पर लात-घूँसों से हमला किया। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। विधायक तिलकराज बेहड़ भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। परिजनों ने घायल सौरभ को तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनका इलाज जारी है। विधायक बेहड़ ने कहा कि सौरभ एक पुराने विवाद के मामले में पुलिस चौकी बुलाए गए थे, लेकिन वहाँ पहुँचने से पहले ही उन पर हमला कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जाँच पूरी होने तक किसी पर आरोप नहीं लगा रहा, लेकिन दोषियों पर कार्रवाई न हुई तो पुलिस को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे अत्यंत शर्मनाक और असहनीय बताया। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने पुलिस की लापरवाही पर प्रश्नचिर् िंउठाए।रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा और मेयर विकास शर्मा, एडवोकेट विपुल शर्मा भी रात में अस्पताल पहुँचे। मेयर विकास शर्मा ने बताया कि किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ की सीएम से फोन पर बातचीत कराई गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट निर्देश दिएअपराधी कोई भी हो, किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।घटना के बाद से शहर में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है और पुलिस ने हमलावरों की तलाश तेज कर दी है। मामला अभी जांच के अधीन है। इस दौरान श्री बेहड़ कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने फोन कर सौरभ की हालचाल जाना।
बिना तथ्य किसी पर आरोप नहीं लगाऊंगाः बेहड़
रुद्रपुर। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने अपने पुत्र सौरभ पर हुए हमले को लेकर साफ कहा कि वह इस घटना को किसी भी तरह राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहते और न ही बिना प्रमाण किसी पर उंगली उठाएँगे।विधायक बेहड़ ने कहा कि पुलिस अपनी दिशा में जांच कर रही है और वह पुलिस की कार्रवाई पर पूरा भरोसा रखते हैं। उन्होंने कहाफ्जब तक आरोपी की पहचान और भूमिका पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो जाती, तब तक मैं किसी भी व्यक्ति या समूह पर कोई आरोप नहीं लगाने वाला हूँ। तथ्यों के बिना आरोप लगाना न मेरे स्वभाव में है और न ही उचित है।य् विधायक बेहड़ ने यह भी बताया कि सौरभ की स्वास्थ्य स्थिति अब बेहतर है और डॉक्टरों के अनुसार कोई गंभीर चिंता की बात नहीं है। उन्होंने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सौरभ को ठीक होते देख राहत मिली है।
राजनीतिक विरोध भुलाकर अस्पताल में उमड़ी भीड़
रुद्रपुर।सौरभ राज बेहड़ पर हुए हमले के बाद शहर में राजनीतिक तापमान भले बढ़ गया हो, लेकिन अस्पताल में बिल्कुल अलग तस्वीर देखने को मिली। घटना की सूचना मिलते ही सत्ता पक्ष बीजेपी के विधायक शिव अरोरा,मेयर विकास शर्मा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुँच गए। कांग्रेस, बीजेपी और अन्य दलों से जुड़े लोगों ने एकजुट होकर सौरभ का हाल-चाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की अस्पताल परिसर में देर रात तक लोगों का तांता लगा रहा, जिसमें किच्छा, गदरपुर और आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोग शामिल थे। सभी ने हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे हमलावर
रुद्रपुर। सौरभ राज बेहड़ पर हुए हमले के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है।घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर कई अहम सुराग मिले हैं। फुटेज में बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार तीन युवक एक से अधिक बार घटनास्थल के पास आते-जाते दिखाई दे रहे हैं।इसी दौरान फुटेज में यह भी स्पष्ट दिख रहा है कि पार्षद सौरभ की स्कूटी गिरने के बाद बाइक से उतरे दो युवकों ने उन पर हमला किया और मारपीट कर मौके से फरार हो गए।सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने जांच तेज कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जिससे महत्वपूर्ण तथ्य सामने आने की उम्मीद है।
