कार और बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत, दो गंभीर
रामनगर (उद संवाददाता)। रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर ग्राम गैबुआ के समीप सोमवार शाम कार और बाइक के बीच हुई भीषण भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कनोरी, बाजपुर (ऊधम सिंह नगर) निवासी राकेश, सचिन और सनी एक ही बाइक पर सवार होकर रामनगर से अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गैबुआ के पास उनकी बाइक सामने से आ रही एक कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह लहूलुहान हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से तीनों को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सचिन और सनी की हालत चिंताजनक बनी हुई थी, जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक और घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए, जिससे वहां कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
