बाईक चोरों के गिरोह का खुलासा,नौ बाईकें बरामद

0

काशीपुर। पुलिस ने आज बाइक चोरों के गिरोह का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन बाइक चोरों को गिरफ्रतार कर लिया और उनके कब्जे व निशानदेई पर 9 मोटरसाइकिलें भी बरामद कर लीं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी जगदीश चंद और सीओ राजेश भट्ट ने बताया कि गत दिनों काशीपुर क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की अनेक घटनाएं सामने आयी थीं जिसको लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वाहन चोरों के गिरोह का खुलासा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक चंचल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके तहत पुलिस टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मीपुर पट्टी जाने वाली सड़क के पास बाइक संख्या यूके- 18एफ /3089 पर जा रहे दो लोगों को घेराबंदी कर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पता ग्राम अजीतपुर थाना सिविल लाइन रामपुर निवासी आशिक पुत्र मो- नबी और पहाड़ी गेट सिविल लाइनरामपुर निवासी अयूब उर्फ छोटे पुत्र अशरफ अली बताया। जब पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि इस मोटरसाइकिल के अलावा काशीपुर क्षेत्र, रामपुर, अमरोहा और बदायूं आदि क्षेत्रें से कई मोटर साइकिलें चोरी की गयी हैं। पुलिस ने दोनों वाहन चोरों की निशान देही पर मसवासी थाना स्वार रामपुर निवासी हाजी शकील अहमद पुत्र वजीरा की कबाड़ की दुकान में छापा मारा और वहां से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं। और शकील अहमद को गिरफ्रतार कर लिया। इसके अलावा अभियुक्तों की निशानदेई पर खोखराताल मंदिर रोड पर स्थित पीवीएम इंकलेव के पास भी 6 मोटर साइकिलें बरामद कीं। पुलिस के मुताबिक उक्त वाहन चोर लम्बे अरसे से बाइक चोरी की घटनाओं में संलिप्त थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और 9 मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं। मामले का खुलासा करने वाली टीम में एसएसआई डीएस बिष्ट, एसआई दिनेश फर्त्याल, संदीप पिलख्वाल, नितिन बहुगुणा, अर्जुन गिरी, कां- कुलदीप सिंह, अशोक कुमार, देवेंद्र सिंह, दीवान सिंह, नारायण सिंह, प्रहलाद सिंह, केदार सिंह शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.