रुद्रपुर के लिए बड़े विजन के साथ आगे बढ़ रहीं एमएनए शिप्रा
महिला अधिकारी शिप्रा जोशी का नेतृत्व सराहनीय, जनसमस्याओं के निराकरण को हमेशा तत्पर
रुद्रपुर। हाल के दिनों में नगर निगम रुद्रपुर अपनी कार्यशैली और तेज प्रशासनिक निर्णयों के चलते न सिर्फ आसपास के क्षेत्रों बल्कि पूरे प्रदेश में सुर्खियों में है। चाहे वेंडिंग जोन का सुव्यवस्थित संचालन हो, सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई, बाजारों में व्यवस्था सुधार, या फिर गली-मोहल्लों की साफ-सफाई व बुनियादी सुविधाओं की देखरेख, नगर निगम हर आवश्यक मोर्चे पर सक्रिय दिखाई दे रहा है। इन सभी कार्यों के केंद्र में हैं मेयर विकास शर्मा और उनकी टीम, जिसे जमीन पर प्रभावी ढंग से लागू कराने का जिम्मा निभा रही हैं पीसीएस मुख्य नगर अधिकारी ;एमएनएद्ध शिप्रा जोशी पांडे। यह वही अधिकारी हैं जो, लोगों की शिकायतें और सुझाव धैर्यपूर्वक सुनने के बाद निर्णय वही लेती हैं जो उन्हें नियमों और पारदर्शिता के अनुसार सही लगता है। उनकी कार्यशैली जितनी अलग है, उतना ही उनका व्यवहार सहज, सरल और व्यवहारिक माना जाता है। एमएनए शिप्रा जोशी पांडे आम जनता की समस्याओं और शिकायतों को लेकर हमेशा तत्पर रहती हैं। शहरवासियों की बात को महत्व देने के साथ-साथ वे समाधान के लिए भी तत्पर नजर आती है। उनकी प्राथमिकता केवल नगर निगम के 40 वार्डों में सड़क, नाली, सफाई और बिजली जैसी परंपरागत नगर सेवाओं तक सीमित नहीं है। वे रुद्रपुर को एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और सुविधायुक्त शहर के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रही हैं। शिप्रा जोशी का मानना है कि रुद्रपुर को अभी कई बड़े विकास कार्यों की आवश्यकता है। इसी क्रम में नगर निगम को अपनी पर्याप्त भूमि की जरूरत है, ताकि नई परियोजनाओं को जमीन मिल सके। यही कारण है कि हाल के दिनों में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज की गई है। यह कदम शहर के भविष्य में होने वाले विकास कार्यों की नींव तैयार करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। नगर निगम की हर महत्वपूर्ण योजना के निष्पादन में उनकी भूमिका साफ दिखाई देती है। चाहे स्मार्ट बुनियादी ढांचा विकसित करना हो या नागरिक सुविधाओं में व्यापक सुधार, उनके नेतृत्व में निगम की कार्यशैली अधिक पारदर्शी, सख्त और परिणाम देने वाली नजर आती है। नगर निगम रुद्रपुर की वर्तमान सक्रियता, तेज फैसले और क्रियान्वयन की क्षमता यह दर्शाती है कि शहर जल्द ही विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। मेयर विकास शर्मा के निर्णय और एमएनए शिप्रा जोशी पांडे की कार्यशैली को इसी रूप में देखा जा रहा है।

लाइब्रेरी,वृद्धाश्रम और शिशु देखभाल केंद्र खोलने की आवश्यकता-शिप्रा
रूद्रपुर। एमएनए शिप्रा जोशी का कहना है कि सिडकुल के चलते यहां आबादी बढ़ गई है। परिजनों के नौकरीपेशी में होने के चलते नगर निगम क्षेत्र में वृद्धाश्रम और शिशु देखभाल केंद्र की आवश्यकता महसूस हो रही है उनका प्रयास है कि रुद्रपुर में इसकी स्थापना हो। इसके साथ ही एक बड़ी लाइब्रेरी की स्थापना कराना उनकी मुख्य प्राथमिकता है। उनका मानना है कि बुजुर्गों और छोटे बच्चों की उचित देखभाल के लिए एक सुव्यवस्थित वृद्धाश्रम और शिशु देखभाल केंद्र शहर के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। शिप्रा जोशी ने यह भी कहा कि रुद्रपुर में एक बड़ी, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी की स्थापना उनकी मुख्य प्राथमिकताओं में शामिल है, ताकि छात्र-छात्राओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में इन महत्वपूर्ण सुविधाओं की स्थापना कर रुद्रपुर को अधिक विकसित और सुविधाजनक शहर बनाया जा सकेगा।

मेयर के प्रयासों से रुद्रपुर को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने की दिशा में तेजी से हो रहे कार्य
रुद्रपुर। नगर निगम रुद्रपुर शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में एमएनए शिप्रा जोशी ने कहा कि स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए निगम पूरी तरह कटिबद्ध है और मेयर विकास शर्मा के नेतृत्व में निरंतर काम किया जा रहा है। शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई व्यवस्था सुधारने, कूड़ा निस्तारण को व्यवस्थित करने और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। एमएनए शिप्रा जोशी ने बताया कि नगर निगम की टीम नियमित रूप से फील्ड में उतरकर सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाना तभी संभव है जब नगरवासी भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा, अपने शहर को सुंदर और स्वच्छ रखना सिर्फ निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डालें, प्लास्टिक के उपयोग को कम करें तथा नालियों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों को गंदा करने से बचें। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता प्रयासों को लेकर शहरवासियों में सकारात्मक माहौल बन रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि जनसहयोग से रुद्रपुर जल्द ही एक स्वच्छ, सुंदर और आदर्श शहर के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि अपने शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए नगरवासियों का सहयोग बहुत जरूरी है,वह सभी लोगों से अपील करती है कि वह रुद्रपुर को स्वच्छ और सुन्दर शहर बनाने के लिए आगे आए। इसके लिए यदि कोई सुझाव देना चाहता है तो उसका स्वागत है।
